Chhattisgarh

CG News: फिल्मी अंदाज में 79 लाख की हेराफेरी: एक्सिस बैंक मैनेजर और कैशियर गिरफ्तार

Cg news।छत्तीसगढ़ के कोरबा में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जिसने बैंकिंग व्यवस्था और नगर निगम प्रशासन को हिला कर रख दिया है।

नगर पालिक निगम को करोड़ों रुपये के राजस्व का नुकसान पहुंचाने के सनसनीखेज मामले में पुलिस ने एक्सिस बैंक के शाखा प्रबंधक और कैशियर को गिरफ्तार किया है।

आरोप है कि दोनों ने सुनियोजित तरीके से 79,42,274 रुपये की राशि गबन कर ली, जो निगम के खाते में कभी जमा ही नहीं हुई।

पुलिस के अनुसार गिरफ्तार आरोपियों में 42 वर्षीय अरुण मिश्रा, जो एक्सिस बैंक में शाखा प्रबंधक था, और 29 वर्षीय आशीर्वाद प्रियांशु, जो बैंक में कैशियर के पद पर कार्यरत था, शामिल हैं।

जांच में सामने आया कि नगर निगम द्वारा कुल 91,68,042 रुपये बैंक में जमा कराए जाने थे, लेकिन केवल 12,25,768 रुपये ही निगम के खाते में पहुंचे, जबकि शेष राशि दोनों ने हड़प ली। यह हेराफेरी कैश मैनेजमेंट सर्विसेज (CMS) के माध्यम से की गई।

मामले का खुलासा तब हुआ जब निगम कर्मचारियों ने कुछ महीनों बाद डाटा का मिलान किया और पाया कि एक बड़ी राशि खाते में जमा ही नहीं हुई थी।

इसके बाद नगर निगम के राजस्व वसूली अधिकारी प्रदीप कुमार ने सिविल लाइन थाने में शिकायत दर्ज कराई।

पुलिस जांच में यह खुलासा हुआ कि इस पूरे ऑपरेशन का मास्टरमाइंड अरुण मिश्रा था, जिसने फिल्मी अंदाज में रकम गबन की योजना बनाई और आशीर्वाद प्रियांशु को इसमें शामिल कर लिया।

सीएसपी भूषण एक्का ने बताया कि पूछताछ में दोनों ने अपराध स्वीकार कर लिया है, जिसके बाद उन्हें गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया।

पुलिस का मानना है कि इस मामले में और भी लोग शामिल हो सकते हैं और उनकी पहचान के प्रयास जारी हैं।

आरोपियों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 409 के तहत मामला दर्ज किया गया है, जो सरकारी या बैंक कर्मचारी द्वारा आपराधिक विश्वासघात के मामलों में लागू होती है और इसमें दोष सिद्ध होने पर लंबी सजा का प्रावधान है।

Back to top button
JojobetJojobetCasibomCasibomCasibom Giriş
close