CG News- नक्सल विरोधी अभियान में कामयाबी: 50 हजार की इनामी महिला नक्सली हथियारों के जखीरे के साथ गिरफ्तार

CG News/बीएसएफ 40 वीं वाहिनी, 47वीं वाहिनी बीएसएफ/पुलिस बल की संयुक्त टीम ने नक्सल गस्त सर्चिंग के दौरान एक ईनामी महिला नक्सली व सहयोगी को गिरफ्तार किया। महिला नक्सली सीएनएम सदस्य पर शासन द्वारा 50,000/रूपये ईनाम घोषित है।
जिले में नक्सल उन्मूलन अभियान के तहत पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी। नक्सलियों के विरूद्ध चलाए जा रहे नक्सल विरोधी अभियान में ईनामी महिला नक्सली और सहयोगी को हथियार और विस्फोटक सामग्रियों के साथ पकड़ लिया गया।
तीन जुलाई को थाना परतापुर क्षेत्रांतर्गत ग्राम मिण्डी के जंगल पहाड़ी क्षेत्र से नक्सली सीएनएम सदस्य सुकमी उर्फ लखमी पद्दा निवासी रावनदी थाना छोटेबेठिया को पकड़ लिया गया, वहीं नक्सल सहयोगी लखमू पद्दा निवासी रावनदी थाना छोटेबेठिया को गिरफ्तार करने में सफलता मिली। मौके से भारी मात्रा में हथियार और विस्फोटक सामग्री बरामद किया गया।
बरामद सामग्री में भरमार बंदूक-4, सुतली बल- 45, लीड मेटल रॉड- 3, इलेक्ट्रीक वायर- लगभग 200 मीटर, गन पाउडर- लगभग ,300 ग्राम, बैटरी- 02, एफएम रेडियो- 2 , मल्टी चार्जर- 1 , सोलर पैनल- 1, खाली टिफिन बॉक्स- 1, लाल कपड़ा नक्सली बैनर के लिए इस्तेमाल- 4, मोबाईल फोन- 2, नक्सली वर्दी- 2 जोड़ी, नक्सल पि_ू बैग-2, नक्सल साहित्य, बड़ी मात्रा में दवाईयां व अन्य दैनिक उपयोगी सामग्री है।