Cg news: सूने मकान में चोरी करने वाले 3 गिरफ्तार, 2 सगे भाई, लाखों का माल जब्त
पकड़े गए आरोपियों में दो सगे भाई शामिल हैं, जिनमें से एक पूर्व में चोरी और दूसरा रेप केस में जेल जा चुका है। पुलिस ने इनके पास से चोरी के जेवर, नकदी और वारदात में इस्तेमाल की गई मोटरसाइकिल जब्त की है, जिनकी कुल कीमत लगभग 4,50,000 रुपये है।

Cg news।रायपुर।रायपुर के बोरियाखुर्द इलाके में एक सूने मकान का ताला तोड़कर चोरी करने वाले तीन आरोपियों को मुजगहन पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
पकड़े गए आरोपियों में दो सगे भाई शामिल हैं, जिनमें से एक पूर्व में चोरी और दूसरा रेप केस में जेल जा चुका है। पुलिस ने इनके पास से चोरी के जेवर, नकदी और वारदात में इस्तेमाल की गई मोटरसाइकिल जब्त की है, जिनकी कुल कीमत लगभग 4,50,000 रुपये है।
शिव विहार कॉलोनी बोरियाखुर्द निवासी रानी सिन्हा ने 20 सितंबर को थाना मुजगहन में चोरी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी।
जब वह सुबह 9 बजे घर में ताला लगाकर गईं और दोपहर 2:50 बजे वापस लौटीं, तो उन्हें घर का ताला टूटा मिला। अंदर आलमारी का ताला टूटा था और जेवर व नकदी गायब थे।
मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने सबसे पहले संजय कुमार साहू को पकड़ा। कड़ाई से पूछताछ करने पर संजय ने अपने भाई चेतन लाल साहू और साथी उगेश उर्फ राजेंद्र साहू के साथ मिलकर चोरी करने की बात कबूल की।
पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए गए तीनों आरोपियों का आपराधिक इतिहास रहा है। जिनमें संजय कुमार साहू (42 साल, निवासी कटोरा तालाब सिविल लाइन रायपुर)
चेतन लाल साहू (32 साल, निवासी फुण्डहर तेलीबांधा रायपुर) यह आरोपी रिश्ते में संजय का सगा भाई है और पूर्व में चोरी के एक मामले में जेल जा चुका है।
उगेश उर्फ राजेंद्र साहू (34 साल, निवासी सिवनी थाना मुजगहन रायपुर) यह आरोपी पूर्व में दुष्कर्म और आबकारी एक्ट के तहत जेल जा चुका है।
पुलिस ने तीनों की निशानदेही पर चोरी किए गए जेवर और वारदात में इस्तेमाल की गई मोटर साइकिल जब्त कर ली है और आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है।