Bilaspur

आजादी पर ब्रेक ?…कोर्ट ने 4 स्टँटवाजों को भेजा..SSP का सख्त निर्देश..नहीं चलेगी आवारगी

बिलासपुर.. शहर के न्यू रिवर व्यू रोड पर कार से खतरनाक स्टंट करने वाले चार युवकों को पुलिस ने गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा है।

23 जुलाई की रात चार युवक कार क्रमांक CG-10 BP-9101 में तेज गति से लापरवाहीपूर्वक ड्राइविंग कर रहे थे। कार की सनरूफ से बाहर निकलकर वीडियो और सेल्फी ले रहे थे,। जिससे न केवल खुद की बल्कि अन्य राहगीरों की जान को भी खतरे में डाल रहे थे।

सिविल लाइन थाना पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए  युवकों के विरुद्ध bns की धारा 281, 3(5) और 184 व 189 मोटर व्हीकल एक्ट का प्रकरण दर्ज कर वैधानिक व प्रतिबंधात्मक कार्यवाही को अंजाम दिया है।

चारों आरोपियों को  कार्यपालिक दंडाधिकारी के समक्ष प्रस्तुत किया गया कोर्ट के आदेश पर पुलिस ने आरोपियों को जेल दाखिल कराया है ।

बिलासपुर पुलिस ने घटना को गंभीरता से लेते हुए दो टूक कहा है कि ऐसे कृत्य किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किए जाएंगे। पुलिस ने स्पष्ट किया है कि “सार्वजनिक सड़कों पर स्टंट करना, तेज गति से वाहन चलाना या जानलेवा हरकतें करना पूर्णतः गैरकानूनी है और इस पर Zero Tolerance नीति के तहत कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी।”

पुलिस ने यह भी स्पष्ट किया है कि भविष्य में यदि कोई व्यक्ति इस तरह की हरकत करता है तो शिकायत मिले बिना  पुलिस स्वतः संज्ञान लेकर कार्रवाई करेगी।

IPS राजनेश सिंह ने बताया कि “पुलिस अब ऐसे स्टंटबाज़ों को बिल्कुल भी माफ नहीं करेगी। न्यायालय से अनुरोध किया जाएगा कि इस प्रकार के लापरवाह, खतरनाक और सार्वजनिक जीवन को खतरे में डालने वाले कृत्यों के लिए आरोपियों को सीधे जेल भेजा जाएl, ताकि आम जनता को सुरक्षा मिले और एक सख्त उदाहरण स्थापित हो।”

एसपी ने यही दुहराया सख्त कार्रवाई नवयुवकों और वाहन चालकों के लिए एक स्पष्ट संदेश है कि सड़कें प्रदर्शन का मंच नहीं हैं। कानून का उल्लंघन अब भारी पड़ेगा।

Back to top button