Bilaspur

लम्बे समय बाद मिले जिले के वरिष्ठ पत्रकार…दिग्गजों ने याद किया रेल आंदोलन..किस्से कहानी समेत जमकर हुई पत्रकारिता पर चर्चा

दिग्गज पत्रकारों ने लिया फैसला..अब होगी नियमित मुलाकात

बिलासपुर—दिनों बाद रविवार को बिलासपुर के वरिष्ठ पत्रकारों की बैठक प्रेस क्लब में हुई। बैठक में मिलते ही वरिष्ठ पत्रकारों ने एक दूसरे से कुशल क्षेम पूछा। सभी ने एक दूसरे का हाल-चाल जानने और जानकारियों को साझा करने के लिए मेल मुलाकात समेत नियमित बैठक का समर्थन किया। बैठक में वरिष्ठ पत्रकारों ने पत्रकारिता के बदलते स्वरूप और सम-सामयिक विषयों पर संवाद किया। बातचीत के अन्त मे सभी वरिष्ठ पत्रकारों ने मुलाकात की अगली तारीख के साथ एक दूसरे को विदा भी किया।
लम्बे अंतराल के बाद जिले के दिग्गज और वरिष्ठ पत्रकार बिलासपुर प्रेस क्लब में एक दूसरे से रूबरू हुए। इस दौरान वरिष्ठ पत्रकारों ने पत्रकारिता का स्वरूप और दिशा दशा को लेकर विस्तार से चर्चा की। वरिष्ठ पत्रकारों ने शहर के विभिन्न मुद्दों पर भी बाते खुलकर रखीं। दिग्गज पत्रकारों ने इसके अलावा शहर के विकास की दशा और दिशा को लेकर खुलकर विचार विमर्श किया।
वरिष्ठ पत्रकारों ने बैठक में फैसला किया कि प्रेस क्लब में दिवंगत वरिष्ठ पत्रकारों का फोटो फ्रेम लगाया जाना जरूरी है। इसके अलावा इन पर चर्चा का भी होना जरूरी है। इस दौरान यह भी फैसला लिया गया कि आने वाले समय में वरिष्ठ पत्रकारों के अनुभवों और  पत्रकारिता के क्षेत्र में दिए गए योगदान को सबके साथ साझा किया जाएगा। साझा करेंगे ।सभी की रिकॉर्डिंग कर दस्तावेज तैयार किया जाएगा।
 बैठक में वरिष्ठ पत्रकारों के बीच विभिन्न विषयों पर चर्चा हुई। खासकर रेलवे जोन आंदोलन की सफलता, इंदिरा सेतु निर्माण में वरिष्ठ पत्रकारों की अहम भूमिका समेत शहर के मुद्दों को लेकर बिलासपुर प्रेस क्लब के योगदान को याद किया। चर्चा में प्रमुख रूप से इस बात का भी उल्लेख किया गया कि अविभाजित मध्यप्रदेश के दौर में भी बिलासपुर प्रेस की अपनी एक पहचान रही है। स्वच्छ – स्वतंत्र पत्रकारिता के साथ ही बिलासपुर प्रेस ने शहर के समुचित विकास की दिशा में भी समय – समय पर अपनी भूमिका का निर्वहन किया है । इसे आगे भी निरंतर बनाए रखने पर विचार किया गया ।
बैठक में तय किया गया कि बैठक  सिलसिला  नियमित रूप से ज़ारी रहेगा। बैठक में वरिष्ठ पत्रकार ज्ञान अवस्थी, नथमल शर्मा, पियूष कांति मुखर्जी, अशोक अग्रवाल, सईद खान, राजेश अग्रवाल , कमलेश शर्मा, निर्मल माणिक, राजेश दुआ व रूद्र अवस्थी उपस्थित थे ।
Back to top button