खनिज माफियाओं पर कार्रवाई.. सिरगिट्टी-मस्तूरी में छापेमारी…6 वाहन बरामद

बिलासपुर…खनिजों के अवैध उत्खनन और परिवहन पर शिकंजा कसते हुए कलेक्टर संजय अग्रवाल के निर्देश पर जिला खनिज विभाग ने आज एक बड़ी कार्रवाई की। उप संचालक खनिज के मार्गदर्शन में गठित टीम ने चकरभाठा, सिरगिट्टी, मस्तूरी, जयरामनगर और पिरय्या क्षेत्रों में सघन निरीक्षण किया । साथ ही कुल 6 वाहन जब्त किए हैl
कार्रवाई के दौरान सिरगिट्टी क्षेत्र में बिना वैध परिवहन पास के रेत से लदे 2 हाइवा, गिट्टी-डस्ट से भरा 1 हाइवा, और ईंटों से लदा 1 ट्रैक्टर पकड़ा गया। वहीं मस्तूरी से अवैध रूप से रेत ले जा रहे 1 हाइवा वाहन और पिरय्या क्षेत्र से मिट्टी-ईंट परिवहन करते 1 माजदा वाहन को भी जब्त किया गया।
सभी वाहन पुलिस थाना सिरगिट्टी एवं जांच चौकी लावर की अभिरक्षा में रखे गए हैं। प्रशासन ने दोहराया कि खनिज माफियाओं के खिलाफ सख्त कार्रवाई जारी रहेगी । अवैध खनन, परिवहन एवं भंडारण पर किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।