Bilaspur
गले पर जानलेवा चाकू से हमला….पीड़ित की हालत गंभीर…पतासाजी के बाद के बाद आरोपी ओड़िशा सम्बलपुर से गिरप्तार
रंग खेलने के दौरान आरोपी ने किया था हमला

Join WhatsApp Group यहाँ क्लिक करे
बिलासपुर…सकरी पुलिस ने हत्या के प्रयास में गले पर चाकू से हमला करने वाले आरोपी को ओड़िसा से गिरफ्तार किया है। पुलिस ने चाकू बरामद कर आरोपी करन बंजारे को जेल दाखिल कराया है। जानकारी देते चलें कि आरोपी ने पीड़ित पर होली में रंग खेलने के दौरान गले पर हमला किया था।
सकरी पुलिस के अनुसार 14 मार्च 2025 को अटल आवास निवासी करन ध्रुव ने रिपोर्ट दर्ज कराया कि होली त्यौहार के दिन अपने दोस्तों के साथ अटल आवास सकरी में होली खेल रहा था। इसी दौरान आरोपी करन बंजारे और उसके साथी आकर जबरन झगड़ा विवाद करने लगे। आरोपी करन बंजारे ने अपने पास रखे हुए चाकू से अटल आवास निवासी कान्हा मानिकपुरी के गले पर वार कर दिया। शिकायत पर आरोपी के खिलाफ बीएनएस की धारा 296,351(2),115(2) के तहत अपराध दर्ज किया गया
मामले को विवेचना में लिया गया। श्री कृष्णा हॉस्पिटल बिलासपुर और नागपुर अस्पताल मे भर्ती कराकर उपचार कराया गया। पुलिस ने डॉक्टर से मेडिकल रिपोर्ट प्राप्त किया। रिपोर्ट मिलने के बाद आरोपियों के खिलाफ हत्या का प्रयास की धारा 109(1) 3(5) शिकायत में जोड़ा गया। विवेचना के दौरान जानकारी मिली कि आरोपी करन बंजारे घर से लगातार फरार चल रहा है।
सकरी पुलिस ने लगातार पतासाजी कर मुखबिर की सूचना पर आरोपी करन बंजारे को सम्बलपुर ओडिशा से गिरफ्तार किया। पूछताछ के दौरान आरोपी ने हलमा करने का जुर्म कबूल किया। पुलिस ने आरोपी से घटना में उपयोग किए गए चाकू को भी बरामद किया ैह। विधिवत कार्रवाई के बाद आरोपी को न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।