BilaspurChhattisgarh
होली में हुड़दंग…पुलिस पर किया हमला…1 दर्जन आरोपी किया गिरफ्तार…घेराबन्दी में चाकूबाज,दो तलवारबाजों पर गिरी गाज
होली मनाने के दौरान..पुलिस पर हमला...हुड़ंगियों के खिलाफ कार्रवाई

Join WhatsApp Group यहाँ क्लिक करे
बिलासपुर–पुलिस टीम ने होली के दौरान रंग में भंग डालने के जुर्म में एक दर्जन लोगों को गिरफ्तार कर अलग अलग धाराओं के तहत जेल दाखिल कराया है। पुलिस पर हमला करने वाले तीन सगे भाइयों को भी धर दबोचा है। इसके अलावा सिम्स में बटनवाला चाकू लहराने और लोगों को धमकी देने वाले आरोपी को भी धर दबोचा है। इसके अलावा तखतपुर में दो तलवार बाजों को गिरफ्तार जेल दाखिल कराया है।
तीन भाइयों ने पुलिस पर किया हमला
सिटी कोतवाली पुलिस ने गोलाबाजार में होली मनाने के दौरान हुड़दंग करने और पुलिस पर हमला करने के जुर्म में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस के अनुसार 14 मार्च को गोलबाजार में सार्वजनिक होली उत्सव मनाया जा रहा था। शाम करीब पांच बजे नशे की हालत में कुछ लोग हुडदंग मचाते पाए गये। आम जनता के साथ मारपीट कर डरा धमका भी रहे थे। जानकारी मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची। पुलिस ने इस दौरान हुड़दंगियों को समझाईश का प्रयास किया। बावजूद इसके आरोपी अश्लील गाली गुप्ता करना शुरू कर दिया। इसमें से एक ने कहा कि हम लोग 18 चक्का गाडी के ड्रायवर है। जब चाहे कुचल देंगे ।
इतना कहने के साथ आरोपियों ने पुलिस पर हमला कर दिया। हांथ मुक्का से मारपीट करने लगे। मारपीट मैें आरक्षक धनेश साहू के बायं हाथ की उंगलियों और कान में चोट आयी। महिला आरक्षक पुष्पा खरे की बांये हाथ में चोट पहुूंची है। पुलिस की दूसरी टीम ने तत्काल तीनों आरोपी संजू यादव,रविशंकर यादव, गौरी शंकर यादव निवासी चांटीडीह को गिरफ्तार किया। तीनों के पिता का नाम मनोहर यादव है। तीनों को बीएनएस की धारा 296, 115 (2), 351 (2), 3 ( 5 ), 221 (1) के तहत जेल दाखिल कराया गया है।
होली खेलने पर विवाद…6 हुड़दंगी गिरफ्तार
पुलिस ने धुरीपारा मंगला में आधा दर्जन हुड़दंगियों को गिरप्तार किया है। पुलिस के अनुसार आरोपियों के बीच होली खेलने को लेकर विवाद हुआ। विवाद मारपीट तक पहुंच गया। सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची। मोहल्ले में अशांति फैलाने के जुर्म में दोनों पक्ष से कुल 6 लोगों को बीएनएनएस की धारा 170,126,135(3) के तहत गिरफ्तार किया। गिरफ्तार आरोपियों का नाम इस प्रकार है।
1) रितिक उर्फ रितेश ध्रुव पिता परदेशी निवासी दुर्गा मंदिर के पास धुरीपारा मंगला सिविल लाईन।
2) सतरंगी रजक पिता गोलवा निवासी दुर्गा मंदिर के पास धुरीपारा मंगला थाना सिविल लाईन।
3) लेखुराम रजक पिता दिलीप निवासी दुर्गा मंदिर के पास धुरीपारा मंगला थाना सिविल लाईन।
4) श्रवण सिंगरौली पिता दुकालू राम निवासी दुर्गा मंदिर के पास धुरीपारा मंगला सिविल लाईन।
5) आदि उर्फ आदित्य सिंगरौली पिता श्रवण निवासी दुर्गा मंदिर के पास धुरीपारा मंगला सिविल लाईन।
6) मनोज रजक उर्फ गोलवा पिता स्व.मयाराम रजक निवासी दुर्गा मंदिर के पास धुरीपारा मंगला।
चाकू के साथ सिम्स में किया हंगामा
सिटी कोतवाली पुलिस ने सिम्स परिसर में चाकू के साथ लोगों को डराने धमकाने के जुर्म में चांटीडीह निवासी कान्हा ऊर्फ अक्षय यादव को गिरफ्तार किया है। पुलिस के अनुसार सिटी कोतवाली को जानकारी मिली कि एक व्यक्ति बटनदार चाकू लेकर लोगों को डरा धमका रहा है। जानकारी मिलते ही पुलिस टीम ने तत्काल सिम्स अस्पताल परिसर का घेराबन्दी कर आरोपी को पकड़ने का प्रयास किया। लेकिन अंधेरा का फायदा उठाकर आरोपी भागने का प्रयास किया बावजूद इसके पुलिस टीम ने आरोपी को धर दबोचा। पूछताछ के दौरान आरोपी से बटनवाला चाकू बरामद किया। आरोपी ने बताया कि चांटीडीह किसानपारा शिव मंदिर के पास रहता है। आर्म्स एक्ट 25, 27 का अपराध दर्ज कर आरोपी को न्यायिक रिमाण्ड पर जेल भेजा गया है।
पकड़ में आए दो तलवारबाज
तखतपुर पुलिस ने कार्रवाई कर जनकपुर रोड और टोनही डबरी के पास तीन शातिर तलवार बाजों को गिरफ्तार किया है। पुलिस के अनुसार तीनों आरोपी आने जाने वालों को तलवार दिखाकर भयादोहन करते पाए गए। तीनों के खिलाफ आर्म्स एक्ट 25,27 के तहत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा है। आरोपियों का नाम राजा ध्रुव और नरेश ठाकुर है। दोनो आरोपी टिकरीपारा तखतपुर और जनकपुर के रहने वाले हैं। हाथ में तलवार दिखाकर रास्ते में आने जाने वालों को लोगों को डरा रहा है। कि सूचना पर थाना प्रभारी तखतपुर के द्वारा उक्त सूचना से उच्च अधिकारियों को अवगत कराकर त्वरित कार्यवाही करने थाना से टीम रवाना किया। मुखबीर के बताये स्थान टिकरीपारा व जनकपुर पुल के पास जाकर (अलग-अलग) रेड कार्यवाही कर आरोपियों के कब्जे से 02 नग धारदार तलवार को जप्त किया गया । आरोपियों को साथ थाना लाकर धारा 25.27 आर्म्स एक्ट का अपराध घटित करना पाये जाने से आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया।