Bilaspur
धारदार चाकू के साथ आरोपी गिरफ्तार…कोतवाली पुलिस की कारवाई

Join WhatsApp Group यहाँ क्लिक करे
बिलासपुर…सिम्स अस्पताल के गेट के सामने एक युवक द्वारा धारदार चाकू लहराकर आने-जाने वाले लोगों को डराने की सूचना पर तत्काल कार्रवाई करते हुए थाना सिटी कोतवाली पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी के कब्जे से एक लोहे का धारदार चाकू बरामद किया ।
कोतवाली पुलिस को जानकारी मिली कि सिम्स अस्पताल के सामने दीपक यादव नामक युवक धारदार लोहे के चाकू के साथ लोगों को डरा-धमका रहा है।सूचना मिलते ही वरिष्ठ अधिकारियों के आदेश पर सिटी कोतवाली टीम ने दबिश देकर आरोपी को मौके से गिरफ्तार किया गया।
प्रारंभिक जांच के बाद आरोपी को आर्म्स एक्ट की धारा 25 एवं 27 के तहत गिरफ्तार कर जेल दाखिल कराया गया है।