ipl 2025 csk playoffs scenario – क्या प्लेऑफ की रेस से बाहर हो गई CSK? धोनी के पास है वापसी का सुनहरा मौका!

ipl 2025 csk playoffs scenario -आईपीएल 2025 सीजन चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के लिए अब तक कुछ खास नहीं रहा है। 7 मुकाबलों में से सिर्फ 2 में जीत और 5 में हार झेल चुकी टीम इस समय प्वाइंट टेबल में 10वें पायदान पर है। सबसे बड़ी चिंता की बात यह है कि टीम के नियमित कप्तान रुतुराज गायकवाड़ चोटिल होकर बाहर हो चुके हैं।
ऐसे में एक बार फिर एमएस धोनी को कमान संभालनी पड़ी है। हालांकि स्थिति मुश्किल जरूर है, लेकिन धोनी का अनुभव सीएसके के लिए उम्मीद की एक बड़ी किरण बनकर सामने आ सकता है।
ipl 2025 csk playoffs scenario -चेन्नई सुपर किंग्स के पास अब 7 लीग मैच बाकी हैं। प्लेऑफ में जगह बनाने के लिए टीम को इनमें से कम से कम 6 मुकाबले जीतने होंगे, वो भी बेहतर नेट रन रेट के साथ। हालांकि इतने मैच लगातार जीतना आसान नहीं है, लेकिन माही की कप्तानी में असंभव को संभव होते कई बार देखा गया है।
इस सीजन सीएसके का कोई भी विभाग अभी तक उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन नहीं कर सका है। बल्लेबाजी में ओपनर डेवोन कॉन्वे और रचिन रविंद्र जैसी बड़ी उम्मीदें फेल रही हैं।
वहीं गेंदबाजी में भी टीम की धार कमजोर दिखाई दी है। शिवम दुबे और रवींद्र जडेजा जैसे मैच विनर खिलाड़ी भी अभी तक रंग में नजर नहीं आए हैं।
ipl 2025 csk playoffs scenario -एसआरएच की हालत भी लगभग सीएसके जैसी है, जहां 7 में से 5 मुकाबलों में हार ने टीम को बैकफुट पर ला दिया है। लेकिन आईपीएल की सबसे रोमांचक बात ही यही है कि यहां किसी भी टीम के लिए वापसी के रास्ते हमेशा खुले रहते हैं, खासकर जब टीम के पास धोनी जैसा लीजेंड हो।