Cg news: क्रमोन्नति को लेकर शिक्षकों की बैठक 12 अप्रैल को

CG News।छुरिया।सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद प्रदेशभर के शिक्षकों मेंक्रमोन्नति वेतनमान को लेकर ऊहापोह की स्थिति निर्मित हो गई है। यह बात उल्लेखनीय है कि सूरजपुर जिले की शिक्षिका सोना साहू को क्रमोन्नति वेतनमान देने और उनके एरियर्स की भुगतान हेतु राज्य शासन ने हाईकोर्ट में अवमानना याचिका का जवाब देते हुए 23 अप्रैल तक भुगतान का आश्वासन दिया है।
इस बीच प्रदेशभर के लगभग प्रत्येक शिक्षकों के बीच यह चर्चा आम है कि क्रमोन्नति वेतनमान किसे मिलेगा और किसे नहीं…?
क्या पंचायत विभाग में दस वर्ष सेवा पूर्ण करने पर मिलेगा…??? क्या पंचायत और शिक्षा दोनों विभाग को मिलाकर दस वर्ष पूर्ण होने वाले शिक्षकों को क्रमोन्नति वेतनमान मिलेगा…???
इन सभी मुद्दों पर लोग तरह तरह की चर्चा कर रहे है।
कुछ ब्लाकों एवं जिलों में अनेक लोग आपदा में अवसर ढूंढते हुए आम शिक्षक एलबी संवर्ग से घूम घूमकर क्रमोन्नति फार्म भरवा रहे है। कुछ लोग कोर्ट से सभी को क्रमोन्नति दिलवाने के नाम पर आनलाइन एवं ऑफलाइन फीस ले रहे है।
बहरहाल कोर्ट से सोना साहू को क्रमोन्नति मिलने के आदेश के बाद शिक्षकों में एक नई उम्मीद जगी है। उपरोक्त सभी मुद्दों पर चर्चा परिचर्चा के लिए आगामी 12 अप्रैल शनिवार को सुबह 11 बजे अम्बेडर भवन छुरिया में शिक्षक एलबी संवर्ग की जनरल बैठक रखी है।
उक्त बैठक में प्रदेश अध्यक्ष जाकेश साहू प्रदेश पदाधिकारी राजेंद्र लाडेकर, कन्हैया टेमरे, प्रदेश उपाध्यक्ष नरेंद्र तिवारी, जिलाध्यक्ष चेतन चंदेल, ब्लॉक अध्यक्ष कोमल सिंह गुरु, प्रमोद कुंभकार, राजेश बघेल, राजीव टेमरे सहित प्रदेश, जिला एवं ब्लॉक के पदाधिकारी उपस्थित रहेंगे। समस्त शिक्षक एलबी संवर्ग से बैठक में उपस्थिति की अपील की गई है।
बैठक आंबेडकर भवन छुरिया (जनपद पंचायत के पास)समय – सुबह 11 बजे से 12 अप्रैल को रखी गई है।