ChhattisgarhBilaspur
नशे के दो सौदागर खेल परिसर से गिरफ्तार..आरोपियों से नशीली दवाई का जखीरा बरामद…न्यायिक रिमाण्डे में दोनों को जेल
नशीली दवाई बिक्री करते पकड़ाए एनडीपीएस के दो आरोपी

Join WhatsApp Group यहाँ क्लिक करे
बिलासपुर..सरकन्डा पुलिस ने अवैध प्रतिबंधित टेबलेट और इंजेक्षन बिक्री करने वालों के खिलाफ अभियान चलाकर दो लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने दोनो आरोपियों को खेल परिसर में नशीली टेबलेट बिक्री करते रंगे हाथ धर दबोचा है। आरोपियों के कब्जे से 120 नग टेबलेट के अलावा 200 नग एव्हिल इंजेक्षन जब्त किया है। दोनों को एनडीपीएस एक्ट के तहत जेल दाखिल कराया है। पकड़े गए दोनो आरोपियों का नाम नरेश उर्फ सूरज साहू और सरोज ऊर्फ सूरज सोनी है। सूरज साहू चिंगराजपारा और सरोज डबरीपारा का निवासी है।
सरकन्डा पुलिस के अनुसार मुखबीर से जानकारी मिली कि खेल परिसर के पीछे मैदान में दो आरोपी नशीली इंजेक्शन और प्रतिबंधित दवाई की बिक्री कर रहे है। सूचना के बाद पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर रेड कार्यवाही को अंजाम दिया.। मौके से दो संदेही नरेश उर्फ सूरज साहू और सरोज उर्फ सूरज सोनी को पकड़ा है।
पूछताछ के दौरान दोनों आरोपियों के पास से भारी मात्रा में प्रतिबंधित दवाई बरामद किया गया । पुलिस ने नरेश उर्फ सूरज साहू के कब्जे से NRs Nitrazepam Tablets Nitrosus 10 स्ट्रिप कुल 120 नग कीमती प्रतिबंधित टेबलेट जब्त किया। इसके दूसरे आरोपी सरोज उर्फ सूरज सोनी के कब्जे से Avil इंजेक्शन 8 पैकेट बरामद किया गया है। इसके अलावा दोनो आरोपियों से नगद भी बरामद किया गया है।
आरोपी नरेश उर्फ सूरज साहू और सरोज उर्फ सूरज सोनी के खिलाफ नडीपीएस एक्ट के तहत् अपराध दर्ज किया गया। सामान जब्ती के बाद दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है।