BilaspurChhattisgarh

बिलासपुर में फिल्मी ट्विस्ट: मां ने ही किया बेटे का ‘अपहरण’, दो दिन पुलिस उलझी रही

बिलासपुर…सरकंडा थाना क्षेत्र से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। प्रॉपर्टी डीलर ने अपने पांच वर्षीय बेटे के अपहरण की शिकायत दर्ज कराई, जिसके बाद पुलिस दो दिनों तक परेशान रही। सीसीटीवी फुटेज और गहन जांच के बाद सच्चाई सामने आई तो सब दंग रह गए—दरअसल बच्चे का अपहरण किसी और ने नहीं, बल्कि उसकी मां ने ही किया था।

घटना ऐसे हुई फिल्मी अंदाज़ में

सोमवार को प्रॉपर्टी डीलर का बेटा घर पर केयर टेकर के साथ था। तभी एक महिला घर पहुंची और गर्मी का बहाना बनाकर पानी मांगा। जैसे ही केयर टेकर किचन में गई, महिला मासूम को गोद में उठाकर फरार हो गई। जब केयर टेकर लौटी तो बच्चा गायब था। घबराए पिता ने तुरंत पुलिस में अपहरण की शिकायत दर्ज कराई।

पुलिस की सूझबूझ से सुलझा मामला

सरकंडा पुलिस ने तुरंत जांच शुरू की। फुटेज और बयानों से शक गहराने पर पुलिस ने बच्चे की मां पर नजर रखी। मंगलवार की दोपहर सूचना मिली कि मां बच्चे को लेकर मंगला क्षेत्र में छिपी हुई है। पुलिस ने दबिश देकर बच्चे को सुरक्षित छुड़ाया और पिता के हवाले कर दिया।

पारिवारिक विवाद की पृष्ठभूमि

जानकारी के मुताबिक, प्रॉपर्टी डीलर और उसकी पत्नी के बीच लंबे समय से विवाद चल रहा है। पत्नी अलग रह रही थी और बच्चा पिता के पास था। यही वजह रही कि मां ने बेटे को अपने पास ले जाने के लिए यह कदम उठाया।

अब क्या होगा?

पुलिस ने बच्चे को सुरक्षित परिजनों को सौंप दिया है। अब न्यायालय में मासूम का बयान दर्ज कराया जाएगा, जिसके बाद आगे की कार्रवाई तय होगी।

Back to top button
close