Chhattisgarh

Teacher Suspend: क्या शिक्षा का मंदिर अब नशे का अड्डा? दो शिक्षक शराब पीकर स्कूल पहुंचे, फिर जो हुआ…

Teacher Suspend: जांजगीर-चांपा: शिक्षा के मंदिर को कलंकित करने वाली एक शर्मनाक घटना ने पूरे जिले को हिला कर रख दिया है।

जहाँ शिक्षक को ज्ञान का दीपक माना जाता है, वहीं जांजगीर-चांपा में दो प्रधान पाठकों ने अपने पद की गरिमा को तार-तार कर दिया।

इन दोनों को पढ़ाई के समय शराब पीकर स्कूल पहुँचने के आरोप में निलंबित कर दिया गया है। यह घटना शिक्षा व्यवस्था की नींव पर सवाल खड़े करती है और समाज में शिक्षकों के गिरते नैतिक मूल्यों को उजागर करती है।

अकलतरा विकासखंड के अमोरा गाँव में स्थित प्राथमिक स्कूल के प्रधान पाठक लोकपाल बर्मन, बच्चों को पढ़ाने की बजाय खुद नशे में धुत होकर स्कूल पहुँचे।

उनकी इस शर्मनाक हरकत को देखकर बच्चों और ग्रामीणों ने आपत्ति जताई। एक ग्रामीण ने उनका वीडियो बना लिया जो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।

वायरल वीडियो के बाद ग्रामीणों ने शिक्षा विभाग से शिकायत की, जिसके बाद जिला शिक्षा अधिकारी (डीईओ) ने तत्काल कार्रवाई करते हुए लोकपाल बर्मन को निलंबित कर दिया।

यह अकेली घटना नहीं है। दूसरा मामला बम्हनीडीह ब्लॉक के मुक्तराजा गाँव के मिडिल स्कूल का है। यहाँ के प्रधान पाठक रामायण प्रसाद कर्ष भी शराब के नशे में स्कूल पहुँचे थे। उनके खिलाफ भी ग्रामीणों ने शिकायत दर्ज कराई।

Teacher Suspend।विभाग द्वारा की गई प्राथमिक जाँच में आरोप सही पाए जाने पर उन्हें भी तुरंत निलंबित कर दिया गया।

जिला शिक्षा अधिकारी ने इन दोनों मामलों को गंभीर अनुशासनहीनता मानते हुए कड़ी चेतावनी दी है। उन्होंने कहा कि स्कूल परिसर में शराब का सेवन या नशे की हालत में पहुँचना किसी भी स्थिति में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

Back to top button