Chhattisgarh

62 करोड़ की लागत से होगा विद्युत विस्तार, राम विचार नेताम ने किया शुभारंभ; डिंडो में बनेगा 50 सीटर छात्रावास

रामानुजगंज (पृथ्वी लाल केशरी)… कैबिनेट मंत्री राम विचार नेताम ने शुक्रवार को जनपद पंचायत रामचंद्रपुर के ग्राम पंचायत कुंडपान में 62 करोड़ रुपये की लागत से होने वाले विद्युत विस्तार कार्य का शुभारंभ किया। इसी के साथ ग्राम पंचायत डिंडो में 1.91 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाले 50 सीटर पोस्ट मैट्रिक छात्रावास का शिलान्यास भी किया।

इस अवसर पर मंत्री नेताम ने उपस्थित ग्रामीणों को कृष्ण जन्माष्टमी की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि विद्युत विस्तार कार्य से ग्रामीणों के जीवन स्तर में बड़ा बदलाव आएगा। बच्चों को पढ़ाई के लिए पर्याप्त रोशनी मिलेगी, किसानों को कृषि कार्य में सहूलियत होगी और महिलाओं को घरेलू कार्यों में राहत मिलेगी।

मंत्री ने बताया कि प्रधानमंत्री जनजातीय उत्कर्ष ग्राम योजना के अंतर्गत आदिवासी क्षेत्रों को विकास की मुख्यधारा से जोड़ा जा रहा है। इस योजना से सड़क, पुल-पुलिया और बिजली जैसी बुनियादी सुविधाएँ अब गाँव-गाँव तक पहुंच रही हैं।

उल्लेखनीय है कि कुंडपान में हुए विद्युत विस्तार से क्षेत्र के 1077 मजरा-टोला के 11,762 परिवारों को बिजली सुविधा मिलेगी। आने वाले दिनों में इस क्षेत्र में बिजली बाधित नहीं होगी और ग्रामीण अंचल को स्थायी राहत मिलेगी।

कार्यक्रम में पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष पुष्पा नेताम, जनपद पंचायत अध्यक्ष मुन्द्रिका सिंह, जिला पंचायत सदस्य मुंशी राम, जनपद सीईओ रणवीर साय, जयप्रकाश गुप्ता सहित बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि और ग्रामीण उपस्थित रहे।

Back to top button