gold price hike: सोना-चांदी का रिकॉर्ड तोड़ उछाल…जानें क्यों बढ़ी कीमतें आसमान छूने तक
स्विट्जरलैंड दुनिया के सबसे बड़े सोना परिशोधन केंद्रों में से एक है, और इस नई नीति के तहत कर छूट समाप्त होने से अंतरराष्ट्रीय बाजार में भारी हलचल मच गई है।

gold price hike news hindi-राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में सोने-चांदी की कीमतों ने शुक्रवार को नया इतिहास रच दिया। सोने की कीमतें ₹800 की जबरदस्त छलांग के साथ अब तक के उच्चतम स्तर ₹1,03,420 प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गईं।
ऑल इंडिया सर्राफा एसोसिएशन के अनुसार, थोक खरीदारों की मजबूत मांग और वैश्विक बाजार में तेज रुख इस रिकॉर्ड वृद्धि की अहम वजह बनी। गुरुवार को भी सोना ₹3,600 महंगा होकर ₹1,02,620 प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था, जिससे पिछले महज पांच कारोबारी सत्रों में सोने में कुल ₹5,800 की तेजी दर्ज की गई है।
99.9% शुद्धता वाला सोना ₹1,03,420 पर पहुंच गया, जबकि 99.5% शुद्धता वाला सोना ₹1,03,000 प्रति 10 ग्राम (सभी कर सहित) पर बिक रहा है, जो गुरुवार के ₹1,02,200 के पिछले रिकॉर्ड को पार कर गया।
विशेषज्ञों का कहना है कि अमेरिका द्वारा स्विट्जरलैंड से आयातित सोने की छड़ों पर 39% टैरिफ लगाने के फैसले से वैश्विक आपूर्ति श्रृंखला बाधित हुई है, जिससे निवेशकों का रुझान “सेफ हेवन” यानी सुरक्षित निवेश की ओर बढ़ा है।
स्विट्जरलैंड दुनिया के सबसे बड़े सोना परिशोधन केंद्रों में से एक है, और इस नई नीति के तहत कर छूट समाप्त होने से अंतरराष्ट्रीय बाजार में भारी हलचल मच गई है।
चांदी ने भी तेजी का सिलसिला जारी रखते हुए ₹1,000 की छलांग लगाई और ₹1,15,000 प्रति किलो (सभी कर सहित) के नए रिकॉर्ड पर पहुंच गई। बीते पांच कारोबारी दिनों में चांदी ₹5,500 महंगी हो चुकी है।
बढ़ती कीमतों पर क्या कहते है जानकार (gold price hike)
ट्रेडर्स का मानना है कि ट्रंप प्रशासन के नए टैरिफ, अमेरिका में कमजोर आर्थिक संकेत और फेडरल रिजर्व द्वारा संभावित ब्याज दर कटौती की उम्मीदों ने कीमती धातुओं को मजबूत समर्थन दिया है।
कमोडिटी एक्सचेंज MCX पर भी तेजी देखने को मिली। अक्टूबर डिलीवरी वाला सोना ₹782 की बढ़त के साथ ₹1,02,250 प्रति 10 ग्राम पर पहुंचा, जबकि दिसंबर डिलीवरी कॉन्ट्रैक्ट ₹849 चढ़कर ₹1,03,195 प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ।
अंतरराष्ट्रीय बाजारों में भी सोने ने नया कीर्तिमान स्थापित किया। न्यूयॉर्क में स्पॉट गोल्ड $3,500.33 प्रति औंस पर पहुंच गया, जबकि स्पॉट सिल्वर $38.28 प्रति औंस पर कारोबार कर रही है। बाजार विशेषज्ञों का अनुमान है कि अमेरिका-भारत व्यापार समझौते में प्रगति न होने और वैश्विक आर्थिक अनिश्चितताओं के चलते सोना-चांदी में उतार-चढ़ाव का दौर फिलहाल जारी रहेगा, लेकिन मौजूदा हालात में कीमतों में और मजबूती देखने को मिल सकती है।