Bilaspur

रक्षा की डोर – कानून की ओर”: रक्षाबंधन पर ऑटो चालकों ने लिया.. बहनों की सुरक्षा का संकल्प

बिलासपुर…रक्षाबंधन के पावन पर्व पर बिलासपुर की यातायात पुलिस ने एक अभिनव पहल करते हुए “सुरक्षा का वादा” कार्यक्रम का आयोजन किया, जिसमें शहर के 1000 से अधिक नागरिक, ऑटो चालक और यातायात चेतना मित्र शामिल हुए। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य महिलाओं, बालिकाओं और बुजुर्गों की सुरक्षा सुनिश्चित करना और ऑटो चालकों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक करना था।

“रक्षा की डोर – कानून की ओर” विषय पर आधारित इस आयोजन में 300 से अधिक ऑटो चालक अपने वाहन सहित पहुंचे, जिनमें महिला चालक भी विशेष रूप से सम्मिलित रहीं। कार्यक्रम का आयोजन पुलिस लाइन परेड ग्राउंड में हुआ, जहां पूरे गरिमामय माहौल में शपथ ग्रहण, सम्मान समारोह और संबोधन संपन्न हुआ।

महिलाओं की सुरक्षा का लिया गया संकल्प

कार्यक्रम में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री रजनेश सिंह ने ऑटो चालकों को संबोधित करते हुए कहा कि,

यह शहर हम सबका है। जब बहनें, माताएं या बेटियां सवारी बनें, तो उन्हें केवल गंतव्य नहीं, सुरक्षा भी दी जाए।

ऑटो चालकों ने इस अवसर पर सार्वजनिक रूप से शपथ ली कि वे—महिलाओं से कभी भी अभद्रता या अतिरिक्त किराया नहीं वसूलेंगे।रात में सवारी छोड़ते समय पूरी सतर्कता बरतेंगे।GPS, CCTV कैमरा, हेल्पलाइन नंबर जैसी सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित करेंगे।महिला सवारी को अनजान रास्ते पर ले जाने से पहले अनुमति लेंगे।वर्दी में रहेंगे और यातायात नियमों का पालन करेंगे।

चेतना मित्रों और वरिष्ठजनों का सम्मान

कार्यक्रम के दौरान शियान चेतना अभियान के तहत एक माह तक सड़क सुरक्षा में उल्लेखनीय योगदान देने वाले यातायात चेतना मित्रों, शियान चेतना कार्यकर्ताओं और वरिष्ठ नागरिकों को एसएसपी श्री सिंह के हाथों शाल, श्रीफल और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।
यह अभियान एक बहुआयामी जागरूकता पहल है जो लगातार नागरिक सहभागिता को केंद्र में रखता है।

उपस्थिति में रही विविधता और एकता

कार्यक्रम में प्रमुख रूप से एएसपी ट्रैफिक रामगोपाल करियारे, एएसपी अर्चना झा, एएसपी राजेन्द्र जयसवाल, सीएसपी गगन कुमार (आईपीएस प्रशिक्षु), सीएमडी कॉलेज चेयरमैन संजय दुबे, एनएसएस प्रमुख मनोज सिन्हा, वरिष्ठ नागरिक अशोक श्रीवास्तव, अशीत पाल, स्कूल-कॉलेज के छात्र व 700 से अधिक नागरिक उपस्थित रहे।

Back to top button
close