Bilaspur

ताश की बिछी बाज़ी पर चढ़ी पुलिस की बिसात, छह जुआड़ी धराए

बिलासपुर..तखतपुर पुलिस ने बुधवार को ग्राम नगोई स्थित एनीकट के पास आम स्थान पर जुआ खेल रहे छह जुआरियों को रंगे हाथ गिरफ्तार किया। पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि कुछ लोग नगदी दांव पर ताश के पत्तों से जुआ खेल रहे हैं। सूचना के बाद त्वरित कार्रवाई करते हुए टीम ने घेराबंदी कर रेड मारा।

छह आरोपियों के पास से कुल 7150 नगद, 52 पत्तियों की ताश, गमछा और मोमबत्ती जब्त की गई है। सभी आरोपियों के खिलाफ धारा 3(2) छ.ग. जुआ एक्ट के तहत कार्रवाई करते हुए उन्हें न्यायालय में पेश किया गया।

गिरफ्तार आरोपियों के नाम 

  1. निजाम बंजारे (30 वर्ष), कपसिया कला
  2. अजीत बंजारे (30 वर्ष), कपसिया कला
  3. मनीष बंजारे (28 वर्ष), कपसिया कला
  4. सुरेश यादव (30 वर्ष), कपसिया कला
  5. सुखचैन बंजारे (28 वर्ष), कपसिया कला
  6. मनोज साहू (25 वर्ष), जरौंधा, तखतपुर

Back to top button