BilaspurChhattisgarh

चलती ट्रेलर के नीचे कूदी महिला…CCTV ने उजागर किया..महिला ने की आत्महत्या?

कोरबा..छत्तीसगढ़ की उर्जाधानी कोरबा से एक हिला देने वाला मामला सामने आया है, जिसे पहले सड़क दुर्घटना समझा जा रहा था, लेकिन CCTV फुटेज ने इस घटना को आत्महत्या साबित कर दिया। मामला पाली थाना क्षेत्र के नुनेरा-बांधाखार मार्ग का है, जहाँ एक महिला ने चलती ट्रेलर के नीचे खुद को झोंककर जान दे दी।

मामला रविवार शाम का बताया जा रहा है। प्रारंभिक सूचना में कहा गया था कि एक महिला सड़क हादसे में ट्रेलर की चपेट में आ गई, लेकिन जब आसपास के दुकानों और घरों में लगे CCTV कैमरे की फुटेज खंगाली गई तो मामला पूरी तरह से पलट गया

फुटेज में साफ दिख रहा है कि महिला पहले सड़क किनारे कुछ देर खड़ी रहती है, जैसे किसी वाहन के इंतज़ार में हो। कुछ ही पलों बाद जब एक भारी ट्रेलर उस रास्ते से गुजरने लगता है, तो महिला अचानक आगे बढ़ती है और सीधे ट्रेलर के पहियों के नीचे चली जाती है

घटना के दौरान आसपास खड़े लोग कुछ समझ पाते, उससे पहले ही ट्रेलर महिला को कुचलता हुआ निकल जाता है। मौके पर ही महिला की दर्दनाक मौत हो गई।

पाली पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मर्ग कायम किया और पंचनामा कार्रवाई पूरी की। अभी तक महिला की पहचान नहीं हो सकी है और यह भी स्पष्ट नहीं हो पाया है कि उसने आत्महत्या जैसा कठोर कदम क्यों उठाया

पुलिस का कहना है कि महिला की पहचान और उसके पारिवारिक या मानसिक स्थिति की गहराई से जांच की जा रही है। साथ ही आसपास के क्षेत्रों में लापता महिला की सूचना और गुमशुदगी दर्ज रिपोर्टों से मिलान भी किया जा रहा है।

Back to top button