Chhattisgarh

Chhattisgarh ka weather: मूसलाधार बारिश का कहर: रायपुर, दुर्ग, बिलासपुर समेत कई जिलों में ऑरेंज-येलो अलर्ट

Chhattisgarh ka weather।छत्तीसगढ़ में मानसून का कहर एक बार फिर चरम पर पहुंच चुका है। प्रदेश के कई जिलों में शनिवार को जमकर बारिश हो रही है, जिससे जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हुआ है।

Chhattisgarh ka mausam।राजधानी रायपुर, दुर्ग और बिलासपुर संभाग के आसमान में सुबह से ही काले बादल मंडरा रहे हैं और तेज बारिश के साथ-साथ हवाएं भी चल रही हैं।

मौसम विभाग (IMD) ने अगले कुछ घंटों के लिए प्रदेश के कई हिस्सों में ऑरेंज और येलो अलर्ट जारी किया है, जिससे लोगों में दहशत का माहौल बना हुआ है।

मौसम विभाग ने बताया कि पश्चिम बंगाल क्षेत्र में बने अवदाब का सीधा असर छत्तीसगढ़ पर पड़ रहा है। इस सिस्टम के कारण शनिवार को रायपुर, दुर्ग और बिलासपुर संभाग में तेज बारिश की आशंका जताई गई है।

प्रदेश के कई जिलों में पिछले 24 घंटों के भीतर मध्यम से भारी बारिश रिकॉर्ड की गई है, जिससे नदी-नाले उफान पर हैं और कुछ जगहों पर सड़कों पर पानी भर गया है।

खास बात यह है कि दुर्ग जिले में सबसे कम न्यूनतम तापमान 20.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है, जिससे मौसम में हल्की ठंडक भी घुल गई है।

अगले तीन घंटों के लिए रायपुर, बिलासपुर, बलरामपुर, जशपुर, सूरजपुर, महासमुंद, गरियाबंद और बेमेतरा जैसे जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। इन जिलों में गरज-चमक के साथ तेज बारिश और आकाशीय बिजली गिरने की आशंका है।

वहीं, दुर्ग, सुकमा, बीजापुर, नारायणपुर, कोंडागांव, बस्तर, धमतरी, बालोद और राजनांदगांव के लिए येलो अलर्ट घोषित किया गया है, जहां तेज हवाएं और बारिश के चलते लोगों को सतर्क रहने की जरूरत है।

लगातार हो रही बारिश के चलते कई जिलों में जलभराव की स्थिति बन गई है, तो वहीं कुछ ग्रामीण इलाकों में नदी-नालों का पानी सड़कों पर आ गया है, जिससे यातायात भी बाधित हो रहा है।

राजधानी रायपुर में शनिवार सुबह से ही आसमान में घने बादल छाए हुए हैं और मौसम विभाग के अनुसार, दिनभर तापमान 24 से 27 डिग्री सेल्सियस के बीच बना रह सकता है।

बारिश ने जहां गर्मी से राहत दी है, वहीं इसका असर जनजीवन पर भी साफ नजर आ रहा है।

Back to top button