Bilaspur

भीषण सड़क हादसा: गौवंशियों की मौत का मामला– चालक और मालिक पर FIR..लगाए जाएंगे पट्टा

रतनपुर…रतनपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत राष्ट्रीय राजमार्ग-45 (NH-45) पर ग्राम बारीडीह के पास सोमवार देर रात भीषण सड़क दुर्घटना घटित हुई। नंदलाल पेट्रोल पंप के समीप अज्ञात वाहन चालक ने तेज रफ्तार और लापरवाहीपूर्वक वाहन चलाते हुए सड़क पर बैठे गौवंशों को कुचल दिया।  दर्दनाक हादसे में 13 गौवंशों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 4 गंभीर रूप से घायल हुए हैं, जिनका उपचार जारी है।

घटना के बाद क्षेत्र में पशुप्रेमियों और ग्रामीणों में भारी आक्रोश देखने को मिला। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए अज्ञात वाहन चालक के विरुद्ध केस दर्ज किया है। साथ ही, मवेशियों को लावारिस रूप से सड़क पर छोड़ने वाले पशु मालिक पर भी एफ.आई.आर. दर्ज की गई है, जो कि भारतीय न्याय संहिता की धारा 291 BNS के अंतर्गत दंडनीय अपराध है।

पुलिस और प्रशासन ने इस घटना को गंभीरता से लेते हुए भविष्य में ऐसी दुर्घटनाओं की पुनरावृत्ति रोकने के लिए ठोस कदम उठाने की घोषणा की है। इसके अंतर्गत संबंधित ग्राम पंचायतों के सरपंचों के साथ मिलकर एक समिति बनाई जा रही है, जो मवेशियों के गले में रेडियम युक्त नेक बेंड लगाने की व्यवस्था करेगी, ताकि रात्रि के समय वाहन चालकों को जानवर दूर से ही नजर आ सकें और हादसों से बचा जा सके।

वरिष्ठ अधिकारियों ने स्पष्ट किया है कि अब लापरवाह पशुपालकों के विरुद्ध कानूनी कार्रवाई की जाएगी और उन्हें जिम्मेदार ठहराया जाएगा। पुलिस द्वारा इस प्रकार के मामलों में सख्ती बरतने की चेतावनी दी गई है ताकि जन और पशुधन दोनों की सुरक्षा सुनिश्चित हो सके।

Back to top button