Bilaspur

ब्रेकडाउन ट्रक से जाम…यातायात क्यूआरटी टीम की मुस्तैदी..मिनटों में आवागमन बहाल

बिलासपुर…वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह ने जानकारी दिया कि लगातार बारिश के कारण जिले के अलग-अलग स्थान में ब्रेकडाउन की स्थिति बनी। बावजूद इसके  यातायात और थाना पुलिस टीम ने हालात को बेहतर तरीके से हैंडल किया है ।अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक यातायात रामगोपाल करियारे के मार्गदर्शन में यातायात पुलिस बिलासपुर की “क्विक रिस्पांस टीम यानी QRT ने  तत्परता और मुस्तैदी का परिचय देते हुए शहर के मुख्य मार्ग पर उत्पन्न जाम की स्थिति को मिनटों में नियंत्रण किया। साथ ही तत्परता के साथ आवागमन को सुगम और सुचारू बनाया है।

ब्रेकडाउन से वाहनों की लंबी कतार

पुलिस का तार   रजनेश सिंह ने जानकारी दिया कि पिछले चार दिनों से लगातार मूसलाधार बारिश हो रही है । जहां-था ब्रेकडाउन की भी जानकारी मिल रही है और पुलिस टीम लगातार प्रयास कर लोगों की समस्याओं को तत्काल दूर भी कर रही है । रजनीश सिंह ने बताया कि सोमवार की दोपहर लगभग 2:30 बजे के आसपास इंदिरा सेतु के बीचो बीच एलपीजी सिलेंडर ले जा रहे ट्रक का अचानक ब्रेकडाउन  हो गया । सड़क के बीच में ट्रक के रुकने से दोनों तरफ का यातायात बाधित हो गया। और देखते ही देखते दोनों तरफ लंबी कतार लग गई । जैसा कि सभी को मालूम है कि इंदिरा सेतु शहर के प्रमुख आवागमन का माध्यम है । यह पल नेशनल हाईवे पर स्थित है । जाहिर से बात है की भारी भरकम वाहनों के रुकने से शहर का यातायात व्यवस्था पूरी तरह से प्रभावित हो गया ।

ब्रेकडाउन से यातायात प्रभावित

ब्रेकडाउन की सूचना कंट्रोल रूम को मिली.. खबर मिलते ही यातायात पुलिस की क्यू आर टी टीम त्वरित गति से मौके पर पहुंची। ट्रक को मैनुअल पुश कर सड़क के किनारे साइड किया गया। इसके बाद तत्काल लिफ्टर, हाइड्रा तथा मैकेनिक को बुलाकर आवश्यक सुधार कार्य प्रारंभ किया गया। थोड़े ही समय में ट्रक को मार्ग से हटा लिया गया । जिससे मार्ग पर आवागमन फिर से सामान्य हो गया।

वाहनों को तत्काल किया गया डायवर्ट

इस दौरान सरकंडा की ओर से आने वाले वाहनों को रामसेतु की ओर डायवर्ट किया गया। रायपुर की ओर से आ रहे वाहनों को महाराणा प्रताप चौक और नेहरू चौक से होकर निकाला गया। इंदिरा सेतु को अस्थायी रूप से एकांगी मार्ग के रूप में उपयोग करते हुए सुगम यातायात व्यवस्था सुनिश्चित की गई।

यातायात पुलिस ने पूरे इंदिरा सेतु पर पॉइंट ड्यूटी, पेट्रोलिंग और ट्रैफिक मैनेजमेंट को सुदृढ़ करते हुए यह सुनिश्चित किया कि नागरिकों को न्यूनतम असुविधा हो।

 विशेष सतर्कता की आवश्यकता

एसपी सिंह ने बताया कि वर्षा ऋतु में जब अचानक अधिक संख्या में वाहन सड़कों पर आते हैं, तब शहर के मुख्य ब्रिज जैसे इंदिरा सेतु, रामसेतु, उसलापुर ब्रिज और तिफरा सेतु पर आवागमन दबाव बढ़ जाता है। इन ब्रिजों की भौगोलिक स्थिति “बॉटल नेक” के रूप में है, जिससे थोड़े समय में ही जाम जैसी स्थिति बन जाती है।

नागरिकों से अपील

यातायात अतिरिक्त पुलिस कप्तान रामगोपाल करियारे ने शहरवासियों से अनुरोध किया है कि  अपने वाहनों की समय-समय पर मैकेनिकल जांच अवश्य कराएं,। ताकि रास्ते में ब्रेकडाउन या पेट्रोल-डीजल खत्म होने की स्थिति न बने। पुलों पर वाहन रुकने की स्थिति में यातायात कर्मचारियों के निर्देशों का पालन करें और संयम बरतें।

Back to top button