Big news
MP Jobs: आयुष विभाग में चयनित अभ्यर्थियों के दस्तावेज सत्यापन की प्रक्रिया 10 जुलाई से शुरू

Join WhatsApp Group यहाँ क्लिक करे
MP jobs।मध्यप्रदेश कर्मचारी चयन मंडल द्वारा आयुष विभाग के अधीन रिक्त पदों की पूर्ति हेतु आयोजित एग्जीक्यूटिव स्टेनो टाइपिस्ट परीक्षा-2023 (समूह-4) के अंतर्गत चयनित अभ्यर्थियों के दस्तावेज सत्यापन की प्रक्रिया आगामी 10 जुलाई 2025 से प्रारंभ की जा रही है।
Mp jobs।इस संबंध में संचालनालय आयुष, मध्यप्रदेश ने एक महत्वपूर्ण सूचना पत्र जारी किया है।
- परीक्षा: एग्जीक्यूटिव स्टेनो टाइपिस्ट (कोड-066), समूह-4
- परीक्षा तिथि: 26 फरवरी 2024
- प्रवेश हेतु चयन: चयन सूची अनुसार
- दस्तावेज सत्यापन की तिथि: 10 जुलाई 2025
- समय: प्रातः 10:00 बजे
- स्थान: संचालनालय आयुष, सतपुड़ा भवन, भोपाल
आवश्यक दस्तावेज:
अभ्यर्थियों को सत्यापन के समय मूल प्रमाण पत्रो की प्रतियां,दोसेट स्वप्रमाणित फोटो कॉपी,पहचान पत्र डॉक्यूमेंट्स लाने होंगे।
इस प्रक्रिया में यदि कोई अभ्यर्थी निर्धारित तिथि को उपस्थित नहीं होता है, तो उसे चयन से वंचित भी किया जा सकता ह।
अभ्यर्थी अधिक जानकारी के लिए सहायक संचालक डॉ. वंदना बौरासी (मोबाइल: 9098176320) से संपर्क कर सकते हैं।