Bilaspur
दो अलग अलग थाना में कार्रवाई…दस लीटर महुआ शराब के साथ दो गिरफ्तार..पुलिस ने दोनों को भेजा केन्द्रीय जेल
आपरेशन प्रहार अभियान में दो कोचियों पर गिरी गाज

Join WhatsApp Group यहाँ क्लिक करे
बिलासपुर—कोनी और तखतपुर पुलिस ने थाना स्तर पर आपरेशन प्रहार अभियान के दौरान करीब 16 लीटर से अधिक मात्रा में महुआ शऱाब बरामद किया है। पुलिस ने कार्रवाई कर दोनो ही मामलों में अपराधियों के खिलाफ आबकारी एक्ट के तहत अपराध दर्ज किया। पूछताछ के बाद कोनी और तखतपुर पुलिस ने दोनों आरोपियों को जेल दाखिल कराया है।
दस लीटर के साथ गिरफ्तार
बिलासपुर पुलिस लगातार नशे के खिलाफ़ कार्यवाही कर रही है इसी तारतम्य में पुलिस अधीक्षक जिला बिलासपुर श्री रजनेश सिंह के निर्देश पर बिलासपुर के शहरी तथा सभी ग्रामीण थानो में लगातार शराब/गांजा/नशीली पदार्थ बेचने वालों के विरुद्ध कार्यवाही की जा रही है।
कोनी थाना प्रभारी राहुल तिवारी को जानकारी मिली कि ग्राम गतौरी भाठापारा निवासी सीताराम लोनिया घर के बॉडी में महुआ शराब की बिक्री कर रहा है। सूचना पर पुलिस टीम तत्काल मौके पर पहुंची। पुलिस ने कार्रवाई कर आरोपी सीताराम उर्फ लाल लोनिया से दस लीटर से अधिक मात्रा में शराब बरामद किया।आबकारी अधिनियम 34(2) के तहत् अपराध दर्ज कर आरोपी को न्यायिक रिमाण्ड पर जेल दाखिल कराया गया।
तखतपुर पुलिस ने 10 लीटर शऱाब बरामद
तखतपुर पुलिस ने कार्रवाई कर थाना क्षेत्र के बेलपान में दबिश देकर आरोपी को शराब बिक्री करते पकड़ा है। पुलिस के अनुसार मुखबीर ने बताया कि एक व्यक्ति ग्राम बेलपान मटसगरा मोड शीशम प्लाट के पास शराब की अवैध बिक्री कर रहा है। अतिरिक्त पुलिस कप्तान अर्चना झॉ के दिशा निर्देश पर पुलिस टीम ने धावा बोला। घेराबंदी कर आरोपी अनिल कुमार साहू को दस लीटर शराब के साथ पकड़ा गया। आरोपी को 34 (2) आबकारी एक्ट के तहत न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है।