Bilaspur

“सीपत में दिल दहलाने वाला हादसा: कार बहने से 3 साल का बच्चा लापता, SDRF तलाश में जुटी”

बिलासपुर.. बिलासपुर जिले के सीपत थाना क्षेत्र में हरेली पर्व की खुशियां उस समय मातम में बदल गईं, जब एक परिवार की कार तेज बहाव वाले तुंगन नाले में बह गई। इस हादसे में कार में सवार तीन वर्षीय मासूम बच्चा लापता हो गया, जबकि अन्य आठ लोग किसी तरह बाहर निकलकर अपनी जान बचा सके।

जानकारी के मुताबिक, ग्राम खम्हरिया निवासी मोहनलाल साहू  अपने परिवार और रिश्तेदारों के साथ शक्तिदायी मंदिर दर्शन के बाद वापस लौट रहे थे। गुरुवार रात करीब 8:30 बजे उनकी वेगनआर कार जैसे ही झलमला स्थित तुंगन नाले के पुल पर पहुंची, वहां पहले से तीन फीट तक पानी बह रहा था। परिवार ने पानी पार करने की कोशिश की, लेकिन तेज बहाव में कार करीब 60 फीट तक बह गई

कार में दो पुरुष, दो महिलाएं और पांच बच्चे, कुल 9 लोग सवार थे। जैसे-तैसे कार के दरवाजे खोले गए और आठ लोग तैरकर बाहर निकल आए, लेकिन मोहनलाल का तीन साल का बेटा मां का हाथ छूटने पर बहते पानी में समा गया

सूचना मिलते ही सीपत टीआई गोपाल सतपथी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और डायल 112 की सहायता से सर्च ऑपरेशन शुरू किया गया। लेकिन अंधेरे और पानी के तेज बहाव के कारण बच्चे की तलाश में सफलता नहीं मिल सकी

टीआई सतपथी ने बताया कि शुक्रवार सुबह एसडीआरएफ की टीम द्वारा रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया जाएगा। आशंका जताई जा रही है कि कार और बच्चा झलमला-सेलर एनीकट क्षेत्र के आसपास फंसे हो सकते हैं

घटना के बाद गांव में मातम पसरा हुआ है l लापता बच्चे के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। ग्रामीणों और पुलिस की टीम लगातार प्रयासरत है कि जल्द से जल्द बच्चे का पता लगाया जा सके।

Back to top button