कल गिरफ्तार…आज जमानत…कोर्ट से मिली कांग्रेस नेता सिद्धांशु को राहत…फर्जीवाड़ा का मामला…बुधवार को होगी रिहाई
जमानत फर्नेस नहीं होने के कारण बुधवार को होगी रिहाई

बिलासपुर— एक दिन पहले जमीन बैठाने और फर्जीवाड़ा मामले में गिरप्तार कांग्रेस नेता सिद्धांशु मिश्रा को जिला कोर्ट से जमानत मिल गयी है। सिद्धांशु मिश्रा बुधवार को रिहा होंगे। बताया जा रहा है कि जमानत फर्नेश नहीं हुआ है। जानकारी देते चलें कि जोरापारा में 56 डिसमिल जमीन उ़ड़ाकर बैठाने के जुर्म में सिद्धांशु को एक दिन पहले ही गिरफ्तार किया गया है।
जोरापारा में रोड रास्ते की जमीन दूसरे की जमीन और खसरा में बैठाने के जुर्म में पुलिस ने कांग्रेस युवा नेता सिद्धांशु मिश्रा को एक दिन पहले गिरफ्तार जेल दाखिल कराया था। मामले मे पीड़ित ने परिवाद दायर कर फरियाद कोर्ट से फरियाद किया था। पुलिस ने लम्बी जांच पड़ताल के बाद आरोप सही पाये जाने पर सिद्धांशु को गिरफ्तार कर जेल दाखिल कराया। साथ ही तत्कालीन पटवारी बंजारे और राजस्व निरीक्षक कमल किशोर के खिलाफ भी अपराध दर्ज किया। पुलिस के अनुसार पटवारी और आरआई ने आरोपी के कहने पर फर्जीवाड़ा करते हुए 22 बिन्दू से छेड़छाड़ किया है।
आज यानी बुधवार को सिद्धांशु मिश्रा के वकील ने जिला कोर्ट में न्यायाधीश अग्रवाल की कोर्ट में जमानत याचिका दाखिल किया। कोर्ट ने सुनवाई कर जमानत कबूल किया है। बताते चलें कि वेल फर्नेश नहीं होने की वजह से सिद्धांश को नहीं छोड़ा गया है। समस्त कार्रवाई के बाद बुधवार को जेल से रिहाई मिलेगी।