होंडा साइन में घूमते महिला ड्रग्स तस्कर गिरफ्तार.. पुलिस ने दोनों आरोपियों को ऐसे पकड़ा.. गांजा के साथ बाइक जब्त

बिलासपुर.. नशे के कारोबार के खिलाफ चलाए जा रहे “ऑपरेशन प्रहार” के तहत थाना सरकंडा पुलिस ने एक और महत्वपूर्ण सफलता अर्जित की है। मोपका पुलिस सहायता केंद्र की टीम ने मुखबिर की सूचना पर दबिश देकर गांजा बिक्री में संलिप्त एक महिला और एक पुरुष को रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। आरोपियों के कब्जे से करीब 2 किलोग्राम गांजा और परिवहन में प्रयुक्त होंडा साइन मोटरसाइकिल जब्त की गई।
गिरफ्तार दोनों आरोपी का नाम
गिरफ्तार आरोपियों का नाम संजय सिंह महानंद और बिना कुर्रे है। दोनों आरोपी भाटापारा मोपका चौकी थाना सरकंडा के रहने वाले हैं।
मुखबिर की सूचना पर घेराबंदी
सरकंडा पुलिस टीम ने मुखबिर की सूचना पर घेराबंदी करते हुए महिला समेत दो गांजा तस्कर को गिरफ्तार किया है । पुलिस को जानकारी मिली थी कि एक काले रंग की होंडा शाइन मोटरसाइकिल से महिला और पुरुष गांजा की तस्करी कर रहे हैं । जानकारी मिलते ही पुलिस टीम में तत्काल धावा बोलते हुए बाइक सवार महिला और पुरुष को मोपका-लगरा मार्ग पर घेराबंदी कर पकड़ा। छानबीन के दौरान पुलिस टीम ने तलाशी के दौरान महिला के पास मौजूद एक थैले से करीब 2 किलो गांजा बरामद किया। पुलिस ने पूछताछ के बाद दोनों आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की धारा 20 (B) एवं 29 के तहत अपराध दर्ज किया। विधिवत कार्रवाई के बाद दोनों को न्यायिक रिमांड पर जेल दाखिल कराया गया।
पुलिस कप्तान ने दी बधाई
एसएसपी रजनीश सिंह ने कार्यवाही की प्रशंसा करते हुए कहा कि “ऑपरेशन प्रहार” के तहत जिले में नशे के खिलाफ पुलिस की मुहिम और अधिक तीव्रता से जारी रहेगी। पुलिस कप्तान ने कार्रवाई करने वाली टीम को बधाई भी दी।