त्रिवेणी संगम में पुण्य स्नान कर की सुख-समृद्धि की कामना

रामानुजगंज(पृथ्वीलाल केशरी) महाकुंभ 2025 के पावन अवसर पर रामानुजगंज विधानसभा के विधायक एवं कैबिनेट मंत्री राम विचार नेताम ने तीर्थराज प्रयाग के त्रिवेणी संगम में पुण्य स्नान कर प्रदेशवासियों की सुख-समृद्धि की मंगलकामना की। उनके साथ उनके परिवारजन एवं सगे संबंधी उपस्थित थे।
रामविचार नेताम ने महाकुंभ को सनातन धर्म की दिव्यता और आध्यात्मिक ऊर्जा का महापर्व बताते हुए कहा कि यह भारतीय संस्कृति की अनंत शक्ति और सनातन परंपराओं की जीवंतता का प्रतीक है।
त्रिवेणी संगम में धार्मिक विधि-विधान के अनुसार माँ गंगा,यमुना एवं अदृश्य सरस्वती के संगम में आस्था की डुबकी लगाई और प्रदेशवासियों के कल्याण की कामना की।
उनका मानना है कि गंगा,यमुना और सरस्वती का यह त्रिवेणी संगम केवल जल का मिलन नहीं,बल्कि अध्यात्म,परंपरा और संस्कृति का महासंगम है। प्रयागराज महाकुंभ न केवल भारत के लिए,बल्कि समूची मानवता के लिए आध्यात्मिक चेतना का केंद्र है।
उन्होनें ने उत्तर प्रदेश सरकार एवं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की व्यवस्थाओं के लिए आभार व्यक्त किया। सनातन संस्कृति के संवर्धन में योगदान देने का आह्वान किया।
उन्होंने कहा कि महाकुंभ सनातन परंपरा की अमूल्य धरोहर है, जिसे हमें भावी पीढ़ियों तक संरक्षित रखना है।