Rajasthan- प्रेमी के साथ मिलकर पत्नी ने की पति की हत्या, पुलिस ने 48 घंटे में किया खुलासा

Rajasthan/जयपुर में एक सनसनीखेज हत्याकांड का खुलासा हुआ है, जहां एक महिला ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर अपने ही पति की हत्या कर दी। इस खौफनाक वारदात को अंजाम देने के बाद दोनों आरोपी शव को जंगल में ले गए और पहचान छिपाने के लिए उसे जला दिया। लेकिन पुलिस की सूझबूझ और तेज़ जांच के चलते महज दो दिनों में ही इस अंधे हत्याकांड की गुत्थी सुलझा ली गई और आरोपी महिला को उसके प्रेमी के साथ गिरफ्तार कर लिया गया
जयपुर पुलिस ने बताया कि मृतक की पहचान धन्नालाल सैनी के रूप में हुई, जो हडवाड़े में सब्जी बेचने का काम करता था। शुरुआती जांच में जब पुलिस ने मृतक के परिजनों से पूछताछ की, तो पत्नी गोपाली देवी के व्यवहार में असामान्य बदलाव दिखा, जिससे संदेह गहराया। इसके बाद जब सीसीटीवी फुटेज खंगाले गए, तो सामने आया कि गोपाली देवी अपने प्रेमी दीनदयाल के साथ बाइक पर मृतक के शव को लेकर शहर की सड़कों पर घूम रही थी।
जांच में पता चला कि धन्नालाल को अपनी पत्नी के चरित्र पर शक था। उसे शक था कि गोपाली देवी का दीनदयाल नाम के युवक के साथ प्रेम संबंध है। इसी संदेह के चलते 15 मार्च को धन्नालाल अपनी पत्नी के काम की सच्चाई जानने के लिए दीनदयाल की दुकान ‘श्याम फैशन’ पहुंचा, जहां उसने अपनी पत्नी को प्रेमी के साथ काम करते देख लिया। यही वह वक्त था, जब गोपाली देवी और दीनदयाल ने मिलकर धन्नालाल को रास्ते से हटाने की साजिश रची।
गोपाली देवी और दीनदयाल ने धन्नालाल को दुकान के ऊपर बने कमरे में बुलाया और वहां लोहे के पाइप से उसके सिर पर वार किया, जिससे वह बेहोश हो गया। इसके बाद रस्सी से उसका गला घोंटकर हत्या कर दी गई। पहचान छिपाने के लिए शव को एक प्लास्टिक के बोरे में डाला और बाइक पर रखकर जयपुर की सड़कों से होते हुए जंगल की तरफ निकल गए।
रिंग रोड के पास नेवटा पुलिया के पास, भैरूजी मंदिर के नज़दीक, दोनों ने सुनसान जगह देखकर शव को आग के हवाले कर दिया। उन्होंने शव को जलाने के लिए ज्वलनशील पदार्थ का इस्तेमाल किया, ताकि पहचान पूरी तरह मिटाई जा सके। हत्या के बाद दोनों आरोपी घर से भागने की योजना बना रहे थे, लेकिन इससे पहले ही पुलिस ने उन्हें धर-दबोचा।
इस हत्याकांड के खुलासे के लिए पुलिस ने कई टीमों का गठन किया था। मृतक के शरीर की पहचान करने के लिए पुलिस ने हर संभव जांच-पड़ताल की और तकनीकी साक्ष्यों की मदद से महिला और उसके प्रेमी तक पहुंचने में सफलता हासिल की। आखिरकार, पुलिस ने दो दिनों के अंदर इस गुत्थी को सुलझा लिया और हत्या के आरोप में मृतक की पत्नी गोपाली देवी और उसके प्रेमी दीनदयाल को गिरफ्तार कर लिया।