Chhattisgarh

पत्नी और परिवार से मारपीट..फरार आरोपी विपत गिरफ्तार..आर्टिका कार जब्त 

रामानुजगंज(पृथ्वी लाल केशरी)… तातापानी थाना क्षेत्र में एक गंभीर पारिवारिक विवाद के सिलसिले में पुलिस ने आरोपी विपत गुप्ता को गिरफ्तार किया है। आरोपी पर अपनी पत्नी और अन्य परिजनों के साथ मारपीट करने और जान से मारने की धमकी देने का आरोप है। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से घटना में प्रयुक्त आर्टिका कार भी जप्त कर लिया है।

जानकारी के अनुसार, प्रार्थी विक्कीलाल मरकाम ने तातापानी पुलिस को लिखित शिकायत में बताया कि उसकी पत्नी पार्वती  लंबे समय से मायके में रहती थी। लेकिन आरोपी विपत गुप्ता उसे अपने साथ रखता था।  27 जून 2025 को सुबह 7 बजे विपत गुप्ता अपनी पत्नी पार्वती, साला झरीसाई और अन्य लोगों को आर्टिका वाहन से लेकर गया। इस दौरान जमीन के अधिकार को लेकर विवाद हुआ। आरोपी ने जान से मारने की धमकी दी और लाठी-डंडों से मारपीट की। बीच-बचाव करने आए प्रार्थी और उनके साथी शिवरतन पर भी हमला किया ।

विवेचना के दौरान पुलिस ने आरोपी प्रदीप कुमार पटवा, पार्वती मरकाम, उर्मिला , झारी साय  को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा। फरार आरोपी विपत गुप्ता ने न्यायालय में आत्मसमर्पण किया। पुलिस ने  25 अगस्त  को गिरफ्तार कर एक दिन का पुलिस रिमांड लिया।

आरोपी के बयान के आधार पर घटना में प्रयुक्त आर्टिका कार को जप्त किया गया।  आरोपी का बेटा टी.एस. गुप्ता अभी भी फरार है । इस्तेमाल की गई ट्रैक्टर को जप्त करना शेष है।

पुलिस ने बताया कि मामला गंभीर और जटिल है। अपराधियों के खिलाफ धारा 296, 351 (2), 115 (2), 191 (3), 331 (5), 324 (6), 111 (2)(ख), बीएनएस एवं 3 (1)(द),(घ), 3 (2)(व-क) एक्ट्रोसिटी एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है। न्यायिक रिमांड के दौरान पुलिस आगे की विवेचना पूरी करेगी।

Back to top button