Chhattisgarh

Weather update:लौटेगा मानसून, अगले चार दिन होगी बारिश, उमस और गर्मी से मिलेगी राहत

Weather update ।छत्तीसगढ़ में बीते कई दिनों से मानसून की रफ्तार थमी हुई थी, जिसके चलते जनता भीषण गर्मी और उमस से परेशान थी।

राजधानी रायपुर समेत प्रदेश के कई जिलों में एक हफ्ते से अधिक समय से बारिश न होने के कारण तापमान में तेज़ी और नमी में बढ़ोतरी देखी गई। अब मौसम विभाग ने राज्यवासियों को राहत देने वाली भविष्यवाणी की है।

विभाग के अनुसार, अगले चार दिनों तक प्रदेश के विभिन्न हिस्सों में मानसून सक्रिय रहेगा और कई स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है।

मौसम विभाग ने बताया कि राजधानी रायपुर में आज दिनभर बादल छाए रहेंगे और कुछ इलाकों में बूंदाबांदी से लेकर मध्यम बारिश हो सकती है।

वहीं बलरामपुर, रामानुजगंज, कोरिया, सूरजपुर, सरगुजा, मनेंद्रगढ़ और जशपुर जैसे जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। इसके साथ ही कुछ स्थानों पर बिजली गिरने की भी आशंका जताई गई है, जिसके चलते लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी गई है।

जानकारी के अनुसार, आने वाले दिनों में तापमान ज्यादातर जिलों में 30 डिग्री सेल्सियस से ऊपर रह सकता है, लेकिन बारिश के चलते गर्मी और उमस से काफी हद तक राहत मिलने की उम्मीद है।weather update

Back to top button