BilaspurChhattisgarh

करोड़ों की दौलत कुर्क – 40 दिन में पैसा दोगुना करने वाले गिरोह पर पुलिस का शिकंजा – 1 करोड़ की ठगी से खरीदी ज़मीन कुर्क!

बिलासपुर…अपराधियों के लिए सख़्त संदेश देते हुए बिलासपुर पुलिस ने एक बार फिर साबित कर दिया कि अपराध से अर्जित लाभ अब सुरक्षित नहीं रहेगा। भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता (BNSS) की धारा 107 के तहत बिलासपुर पुलिस ने ठगी से अर्जित संपत्ति को कुर्क करने की बड़ी कार्रवाई की है।

सिविल लाइन थाना क्षेत्र में दर्ज अपराध में आरोपित हीरानंद भगवानी, नायरा भगवानी और मुरली लहजा ने “40 दिन में पैसा दोगुना” करने का झांसा देकर 100 से अधिक लोगों से 1 करोड़ रुपये से ज्यादा की ठगी की थी। पुलिस ने त्वरित कदम उठाते हुए नायरा भगवानी और मुरली लहजा को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि मुख्य आरोपी हीरानंद भगवानी की तलाश अब भी जारी है।

पुलिस कप्तान रजनेश सिंह ने बताया कि जांच में खुलासा हुआ कि ठगी से कमाई गई रकम से ग्राम तिफरा में 1200 वर्ग फीट का प्लॉट 25 लाख 80 हजार रुपये में खरीदा गया। पुलिस ने इसे अपराध से अर्जित संपत्ति मानते हुए कुर्क करने का प्रस्ताव न्यायालय में प्रस्तुत किया। BNSS की धारा 107 के तहत अपराधियों की अवैध कमाई को रोककर उन्हें आर्थिक रूप से कमजोर बनाने का यह एक सशक्त उदाहरण है।

उप निरीक्षक विष्णु यादव के उत्कृष्ट अन्वेषण कार्य की सराहना करते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह  ने उन्हें नगद इनाम से सम्मानित करने की घोषणा की है। उल्लेखनीय है कि अपराध दर्ज होने के केवल 10 दिन के भीतर ही पुलिस ने कुर्की की कार्रवाई पूरी कर न्यायालय में प्रतिवेदन पेश कर दिया।

पुलिस कप्तान ने स्पष्ट किया कि बिलासपुर में अपराधियों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा। अपराध से अर्जित धन को कुर्क कर पीड़ितों को न्याय दिलाना प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है

Back to top button
close