गांवों की आवाज़ जिला पंचायत में गूंजी…,स्वास्थ्य और सड़क सुधार पर फोकस..गोधाम योजना और स्वच्छ भारत मिशन की समीक्षा

बिलासपुर…जिला पंचायत बिलासपुर की सामान्य सभा की बैठक बुधवार को राजेश सूर्यवंशी की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक में मुख्य कार्यपालन अधिकारी संदीप कुमार अग्रवाल, सभी सभापति, जिला पंचायत सदस्य और जिला स्तर के अधिकारी उपस्थित थे।
बैठक में आदिवासी विकास, सहकारिता, स्वास्थ्य, लोक निर्माण, खाद्य, वन विभाग, वन विकास निगम, सामाजिक वानिकी, स्वच्छ भारत मिशन और लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग की योजनाओं की विस्तृत समीक्षा की गई।
आदिवासी विकास विभाग ने छात्रावासों और आश्रमों में दी जा रही सुविधाओं की जानकारी साझा की और “आदि कर्मयोगी अभियान” में सहयोग की अपील की।
स्वास्थ्य विभाग के तहत रतनपुर और कोटा क्षेत्रों के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में जनरेटर उपलब्ध कराने की मांग उठी। मौसमी बीमारियों और सर्पदंश की दवाओं की पर्याप्त उपलब्धता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए। सहकारिता विभाग में अनुकंपा नियुक्तियों का शीघ्र निपटारा करने और खाद्य विभाग द्वारा आश्रित ग्रामों में पीडीएस वितरण बेहतर करने के निर्देश भी दिए गए।
लोक निर्माण विभाग और प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत जर्जर सड़कों की मरम्मत पर जोर दिया गया। नलकूप खनन जल्द शुरू करने और बिजली संकट का त्वरित समाधान निकालने के निर्देश भी बैठक में शामिल थे। गोधाम योजना और स्वच्छ भारत मिशन के कार्यक्रमों की विस्तृत जानकारी सदस्यों को दी गई।
सशक्त प्रस्ताव और अनुशंसाएँ
- रतनपुर और कोटा क्षेत्र के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में जनरेटर त्वरित उपलब्ध कराना।
- मौसमी बीमारियों और सर्पदंश की दवाओं की पूर्ण उपलब्धता सुनिश्चित करना।
- सहकारिता विभाग में अनुकंपा नियुक्तियों के प्रकरणों का शीघ्र निपटारा।
- आश्रित ग्रामों में पीडीएस वितरण की सुविधा और पारदर्शिता बढ़ाना।
- जर्जर सड़कों की मरम्मत और नलकूप खनन का त्वरित क्रियान्वयन।
- बिजली संकट के समाधान के लिए संयुक्त कार्रवाई और निगरानी।
- गोधाम योजना और स्वच्छ भारत मिशन के कार्यक्रमों की समय-समय पर समीक्षा और सुधार।
बैठक में सभापति अनुसुईया कश्यप, गोविंद राम यादव, भारती नीरज माली, अंबिका विनोद साहू, अरुणा चंद्रप्रकाश सूर्या, निरंजन सिंह पैकरा, अनिता राजेंद्र शुक्ला, शिवेंद्र प्रताप कौशिक, राजेंद्र धीवर, दामोदर कांत, सतकली बावरे, राधा खिलावन पटेल, रजनी पिंटू मरकाम सहित सभी सदस्य और अधिकारी उपस्थित थे।