Vidisha Robbery Accused Caught- रस्सियों से बांधकर लूटा था 77 लाख का माल, बाल्टी में जेवर भरकर भाग रहा बदमाश गिरफ्तार
यह पूरी कार्रवाई राहतगढ़ पुलिस की मुस्तैदी के चलते सफल हो पाई। देर रात जब पुलिस की डायल-112 टीम गश्त पर थी, तभी उन्हें दो बाइकों पर सवार चार संदिग्ध युवक तेज रफ्तार में जाते दिखाई दिए।

Vidisha Robbery Accused Caught/विदिशा /मध्य प्रदेश के विदिशा जिले में एक परिवार को बंधक बनाकर रस्सियों से बांधने और तलवार की नोक पर की गई भीषण डकैती का पुलिस ने सनसनीखेज खुलासा कर दिया है। वारदात को अंजाम देकर भाग रहे बदमाशों को सागर जिले की राहतगढ़ पुलिस ने घेराबंदी कर दबोच लिया।
हालांकि, अंधेरे का फायदा उठाकर तीन आरोपी फरार होने में कामयाब रहे, लेकिन पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर उसके पास से एक ऐसी बाल्टी बरामद की है, जो नकदी और सोने-चांदी के जेवरों से लबालब भरी थी। जब्त किए गए इस माल की कुल कीमत करीब 55 लाख रुपये बताई जा रही है।
यह पूरी कार्रवाई राहतगढ़ पुलिस की मुस्तैदी के चलते सफल हो पाई। देर रात जब पुलिस की डायल-112 टीम गश्त पर थी, तभी उन्हें दो बाइकों पर सवार चार संदिग्ध युवक तेज रफ्तार में जाते दिखाई दिए।
पुलिस को देखते ही आरोपियों ने बाइक की गति बढ़ा दी, जिससे संदेह गहरा गया। पुलिस ने तुरंत पीछा शुरू किया और आला अधिकारियों को सूचित कर इलाके की घेराबंदी कर दी।
इसी हड़बड़ी और भागदौड़ के दौरान एक बाइक पर पीछे बैठा युवक अपना संतुलन खो बैठा और लूट के सामान से भरी बोरी समेत नीचे गिर गया। पुलिस ने बिना वक्त गंवाए उसे धर दबोचा। पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम धनसिंह उर्फ छोटू पटैल (21) बताया।Vidisha Robbery Accused Caught
पुलिस की तलाशी में आरोपी के पास मौजूद प्लास्टिक की बोरी के अंदर से एक बाल्टी मिली, जिसे देखकर अधिकारी भी दंग रह गए। बाल्टी के अंदर 5.58 लाख रुपये नकद और भारी मात्रा में सोने-चांदी के बेशकीमती जेवरात भरे हुए थे।
आरोपी ने स्वीकार किया कि उसने अपने तीन साथियों के साथ मिलकर विदिशा के ग्राम रायखेड़ी में एक घर में घुसकर हथियारों के बल पर लूटपाट की थी। इस डकैती की जानकारी मिलते ही विदिशा पुलिस को सूचित किया गया और आरोपी को हिरासत में ले लिया गया।
गौरतलब है कि यह वारदात 23 जनवरी की रात रायखेड़ी निवासी बृजबिहारी कुर्मी के घर हुई थी। चार हथियारबंद बदमाश छत के रास्ते घर में दाखिल हुए थे और परिवार के सदस्यों को तलवार अड़ाकर रस्सियों से बांध दिया था। बदमाशों ने परिवार के साथ मारपीट भी की थी और करीब 77 लाख रुपये का सामान लूटकर फरार हो गए थे।
राहतगढ़ एसडीओपी योगेंद्र सिंह भदौरिया ने बताया कि इस साहसिक कार्रवाई में थाना प्रभारी मुकेश सिंह ठाकुर और उनकी टीम ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। फिलहाल फरार तीन अन्य आरोपियों की तलाश के लिए पुलिस की कई टीमें संभावित ठिकानों पर दबिश दे रही हैं.Vidisha Robbery Accused Caught





