crime

Up news: पति-पत्नी विवाद का दर्दनाक अंत, फांसी से लटका मिला शव, पत्नी हिरासत में

Up news।उत्तर प्रदेश के जौनपुर जिले के मुंगराबादशाहपुर थाना क्षेत्र के फत्तूपुर कला गांव में पति-पत्नी के विवाद ने एक दर्दनाक मोड़ ले लिया। यहां 49 वर्षीय कृपा शंकर यादव का शव उनके ही घर में फांसी के फंदे से लटका मिला।

घटना के बाद गांव में सनसनी फैल गई और मौके पर बड़ी संख्या में लोग इकट्ठा हो गए।

जानकारी के मुताबिक, कृपा शंकर यादव 15 दिन पहले काम के सिलसिले में दिल्ली गए थे और सोमवार को ही घर लौटे थे।

मंगलवार की रात उनका पत्नी दुर्गावती से किसी बात को लेकर जोरदार झगड़ा हुआ। अगली सुबह देर तक कमरे का दरवाजा न खुलने पर ग्रामीणों ने खिड़की से झांककर देखा तो अंदर का नज़ारा चौंकाने वाला था—कृपा शंकर की लाश रस्सी से झूल रही थी।

सूचना मिलते ही सतहरिया चौकी इंचार्ज गंगा सागर मिश्रा पुलिस टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और शव को नीचे उतरवाया।

लेकिन इस दौरान परिजन और ग्रामीण शव पुलिस को देने से इंकार कर रहे थे। उनका आरोप था कि कृपा शंकर की हत्या पत्नी दुर्गावती ने की और बाद में इसे आत्महत्या का रूप देने के लिए शव को फांसी पर लटका दिया।

काफी मशक्कत और समझाइश के बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा।

मृतक के भाई गिरजा शंकर ने घटना की तहरीर दी, जिसके आधार पर पुलिस ने पत्नी दुर्गावती को हिरासत में ले लिया है।

पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत की असल वजह साफ हो पाएगी और उसी आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

Back to top button