BilaspurChhattisgarh
केन्द्रीय मंत्री और उप मुख्यमंत्री ने किया कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण..अधिकारियों के साथ बैठक कर बोले साय..हमारे लिए गर्व की बात
30 मार्च को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी करेंगे विशाल आमसभा को संबोधित

बिलासपुर–प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 30 मार्च को बिलासपुर प्रवास पर होंगे। प्रधानमंत्री के आगमन को लेकर प्रशासनिक तैयारियां जोर-शोर से चल रही हैं। बिल्हा स्थित ग्राम मोहभट्ठा में प्रधानमंत्री की विशाल आमसभा को संबोधित करेंगे। केन्द्रीय आवासन एवं शहरी विकास राज्य मंत्री तोखन साहू और उप मुख्यमंत्री अरुण साव ने आज कार्यक्रम स्थल निरीक्षण किया। अधिकारियों की बैठक लेकर तैयारियों की समीक्षा की। इस दौरान विधायक धरमलाल कौशिक, धरमजीत सिंह, सुशांत शुक्ला, महापौर पूजा विधानी, पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग सचिव भीम सिंह, आईजी संजीव शुक्ला, कलेक्टर अवनीश शरण, एसपी रजनेश सिंह समेत जिला प्रशासन और पुलिस के आला अफसर मौजूद थे।
केंद्रीय राज्यमंत्री तोखन साहू और उप मुख्यमंत्री अरुण साव ने मैदान के विभिन्न हिस्सों में विभिन्न व्यवस्थाओं के लिए चिन्हांकित स्थल का जायजा लिया। अधिकारियों की बैठक लेकर तैयारियों की समीक्षा की। उप मुख्यमंत्री साव ने कहा कि हमारे लिए सौभाग्य की बात है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हजारों करोड़ की सौगात छत्तीसगढ़ के लोगों को देने आ रहे हैं। हितग्राहियों को किसी प्रकार की दिक्कत न हो। आसपास रहने वाले लोगों को भी किसी भी प्रकार की परेशानी न हो। सभी विभागों को अपनी जिम्मेदारी गंभीरता से निभाना है।
उप मुख्यमंत्री ने कहा कि अपने कामों को सूचीबद्व करें। किसी भी प्रकार की कोताही बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। दोनों मंत्रियों ने अधिकारियों के साथ मैदान के हर कोने का भ्रमण किया। हेलीपेड, मंच, बैठक व्यवस्था, बैरिकेडिंग, प्रदर्शनी स्थल, पार्किंग,सुरक्षा व्यवस्था से जुड़ी छोटी-छोटी जरूरतों को लेकर विचार-विमर्श किया ।
इस दौरान डीएफओ सत्यदेव शर्मा, नगर निगम आयुक्त एवं आयोजन के नोडल अधिकारी अमित कुमार, जिला पंचायत सीईओ एवं सहायक नोडल अधिकारी संदीप अग्रवाल, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजेन्द्र जायसवाल, एसडीएम बजरंग वर्मा समेत आयोजन की तैयारी से जुड़े विभिन्न अधिकारी उपस्थित थे।
Join WhatsApp Group यहाँ क्लिक करे