Big news
दो से पांच..बन्द रहेगा शहर ट्रैफिक सिग्नल..पुलिस कप्तान का संवेदनशील पहल…चौराहों पर तैनात जवानों के बीच कराया छतरी का वितरण
सिग्नल बन्द के दौरान भी करें यातायात नियम का पालन...करियारे

बिलासपुर—-पुलिस कप्तान ने चिलचिलाती धूप और भीषण गर्मी के मद्देनजर तीन घँटे के लिए शहर के प्रमुख चौक चौराहों का सिग्नल बन्द का आदेश दिया है। वरिष्ठ पुलिस कप्तान ने इसके साथ ही ड्यूटी पर तैनात जवानों के लिए छतरी का भी वितरण करवाया है। यातायात अतिरिक्त पुलिस कप्तान रामगोपाल करियारे ने बताया कि सिग्नल बन्द रहने के दौरान ड्यूटी पर तैनात जवान छतरी के नीचे रहकर ना केवल गतिविधियों पर नजर रखेंगे। बल्कि अपनी जिम्मेदारियों का भी निर्वहन करेंगे। करियारे ने बताया कि यातायात व्यवस्था का पालन नहीं करने वालों पर कठोर कार्रवाई भी होगी।
सूर्य अपने परवान है…चिलचिलाती धूप के बीच आमजन का निकलना मुश्किल हो गया है। बावजूद इसके पुलिस जवान खासकर यातायात पुलिस 42 डिग्री पारा को बर्दास्त कर रहे हैं। परेशानियों को ध्यान में रखते हुए दोपहर सिग्नल बन्द होने की स्थिति में सिग्नल के पास खड़ा होना जवानों का खड़ा रहना किसी बड़ी सजा से कम नहीं है। परेशानियों को गंभीरता से लेते हुए पुलिस कप्तान रजनेश सिंह ने आमजन की सुविधा को ध्यान में रखते हुए अभिनव पहल किया है। विशेष पहल के तहत दोपहर 12 से शाम 5 बजे तक शहर के सिग्नल को बंद रखने का फरमान सुनाया है।
यातायात अतिरिक्त पुलिस कप्तान रामगोपाल करियारे ने बताया कि भीषण गर्मी को ध्यान रखते हुए वरिष्ठ पुलिस कप्तान ने शहर के सिग्नल को तीन घंटे बन्द रखने का फरमान सुनाया है। बावजूद इसके बंद सिग्नल के ट्रैफिक पुलिस जवान यातायात व्यवस्था पर तैनात रहेंगे। सिग्नल बंद होने के दौरान यातायात व्यवस्था बाधित, जाम या अव्यवस्था की स्थिति बनती है तो यातायात व्यवस्था सुचारू रखने सिग्नल को तत्काल शुरू कर दिया जाएगा।
करियारे ने जानकारी दिया कि चिलचिलाती धूप में आम जनों को राहत देने वरिष्ठ पुलिस कप्तान ने निश्चित समय तक सिग्नल बंद रखने आदेश दिया है। साथ ही चौक चौराहों पर भीषण गर्मी में तैनात जवानों की सुविधा के लिए बड़ी छतरी का वितरण किया है। सिग्नल बन्द होने के दौरान जवान छतरी की छाया के नीचे से यातायात की जिम्मेदारियों का निर्वहन करेंगे।
करियारे ने कहा कि जिन चौकों पर सिग्नल बंद रखा जाएगा..आम जन से निवेदन है कि यातायात नियम का पालन करते हुए वाहनों की गति धीमी रखें। बेशक यातायात व्यवस्था को बनाकर रखना पुलिस की जिम्मेदारी है। लेकिन व्यवस्था को सुचारू बनाकर रखने में आम जनमानस का सहयोग बहुत ही जरूरी है।भीषण गर्मी से बचाव के लिए सिग्नल बंद कर लोगों को गर्मी से निजात दिलाने के लिए आवागमन की सुविधा प्रदान की गई है। जनता से अपील है कि आवागमन के दौरान शहर के प्रत्येक चौराहे पर यातायात नियमों का अनुशासित तरीके से पालन करें । ट्रैफिक पुलिस अधिकारियों कर्मचारियों के निर्देशों का प्रत्येक स्थल पर पालन करें।
Join WhatsApp Group यहाँ क्लिक करे