Big news

झारखण्ड से लाया प्रतिबंधित सिरप..नाबालिग समेत दो गिरफ्तार…हाथ आया जड़ी बूटी दुकान में 50 हजार चोरी का आरोपी

अमरनाथन दुकान का ताला तोड़कर पचास हजार किया पार

बिलासपुर—सरकन्डा पुलिस ने झारखण्ड ले लाकर प्रतिबंधित सिरप बेचने के जुर्म में नाबालिग समेत दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। फरार तीसरे आरोपी की पतासाजी चल रही है। इसके अलावा सिटी कोतवाली पुलिस ने भी जड़ी बटी दुकान में पचास हजार रूपयों पर हाथ साफ करने वाले को धर दबोचा है। दोनों ही मामलों में गिरफ्तार आरोपियों को पुलिस ने जेल दाखिल कराया है।
प्रतिबंधित कफ सिरप समेत दो गिरफ्तार
सरकन्डा पुलिस को जानकारी मिली कि दो व्यक्ति ऊर्जा पार्क के पास प्रतिबंधित नशीले कफ सिरप की बिक्री कर रहे हैं। सूचना के साथ पुलिस टीम मौके पर पहुंची। राजकिशोर नगर स्थित ऊर्जा पार्क के पास नाबालिक समेत दोनों को घेराबन्दी कर पकड़ा गया। पूछताछ और तलाशी के दौरान दोनो के पास से बैग में छिपाकर रखे गए 55 नग प्रतिबंधित कफ सिरप बरामद किया गया। नाबालिग ने अपने फरार साथी का नाम तानू उर्फ भांचा मेश्राम बताया। पकड़ा गया अन्य  आरोपी का नाम अथर्व सौम्य सिंह बताया। आरोपी ने जानकारी दिया कि प्रतिबंधित सिरफ फरार आरोपी तानू उर्फ भांचा मेश्राम ने झारखण्ड के किसी मेडिकल दुकान से लाया है। नाबालिग समेत दोनों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत् अपराध दर्ज किया गया। नाबालिक को न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया। जबकि अथर्व सौम्य सिंह को जेल दाखिल कराया गया है। फरार आरोपी तानू उर्फ भांचा मेश्राम की पतासाजी की जा रही है।
अमरनाथ ज़डी बूटी दुकान में चोरी
सिटी कोतवाली पुलिस ने जूनापारा निवासी शिकायत कर्ता महेन्द्र कुमार गुप्ता जड़ी बूटी की दुकान में चोरी को अंजाम देने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया है। अपनी शिकायत में पीड़ित ने रिपोर्ट दर्ज कराया कि 5 मार्च .25 की रात्रि करीब 10 बजे अमरनाथ जडी बुटी दुकान को बंद कर चला गया। सुबह 6 मार्च को दुकान खोलने पर जानकारी मिली कि समान बिखरा हुआ है। गल्ला तोडकर किसी ने 50,000 रूपया पार कर दिया है।
शिकायत को गंभीरता से लेते हुए पुलिस ने बीएनएस की धारा 305 (ए),341 (4)3(5) का अपराध कायम किया। पतासाजी कर सीसीटीवी को खंगाला गया। सीसीटीव्ही. फुटेज से सिरगिट्टी निवासीआरोपी साहिल साहू की जानकारी मिली। साहिल साहू ने पूछताछ के दौरान चोरी का जुर्म कबूल किया। पुलिस ने आरोपी से घटना में उपयोग किए गए औजार समेत 22,000 नगद बरामद किया। आरोपी को न्यायाकि रिमाण्ड पर जेल भेजा गया है ।

Back to top button
close