नशे का जखीरा बरामद. दो आरोपी गिरफ्तार.. पढ़े.. कहा हुईं करवाई
दो युवक गिरफ्तार, 440 नशीली टेबलेट जब्त

बिलासपुर..जिले की तारबाहर पुलिस और एंटी क्राइम एंड क्रिमिनल यूनिट (ACCU) की संयुक्त टीम ने नशे के कारोबार पर बड़ी कार्रवाई करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के पास से 440 नग प्रतिबंधित नशीली टेबलेट बरामद की गई है,..बरामद सामन की कुल कीमत लगभग 3432 रुपये बताई जा रही है।
पुलिस ने मुखबिर से जानकारी मिली कि टिकरापारा निवासी कुणाल रजक अपने एक साथी के साथ पुराना बस स्टैंड क्षेत्र में नशीली दवाइयों की अवैध बिक्री कर रहा है। जानकारी मिलते ही वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बिलासपुर रजनेश सिंह ने तत्काल रेड कार्रवाई के निर्देश दिए।
एसएसपी के आदेश पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजेन्द्र जायसवाल, नगर पुलिस अधीक्षक सिविल लाइन निमितेश सिंह के मार्गदर्शन में थाना तारबाहर प्रभारी निरीक्षक कृष्णचंद सिदार और एसीसीयू प्रभारी अजरूद्दीन की अगुवाई में संयुक्त टीम बनाई गई। टीम ने पुराना बस स्टैंड क्षेत्र में घेराबंदी कर मौके से दो आरोपियों को पकड़ा।
गिरफ्तार आरोपियों के नाम
1). कुणाल रजक, पिता मनोज कुमार रजक, उम्र 19 वर्ष, निवासी यादव मोहल्ला, टिकरापारा, बिलासपुर
2). राहुल कुमार पाटले, पिता संतोष पाटले, उम्र 24 वर्ष, निवासी वार्ड क्रमांक 05, रानीपारा, रतनपुर, बिलासपुर
पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 440 नग नशीली टेबलेट जब्त कर एनडीपीएस एक्ट की धारा 21(बी) और 22 के तहत मामला दर्ज किया है। दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया है।
कार्रवाई में निरीक्षक कृष्णचंद सिदार, प्रधान आरक्षक सालिक राम कर्ष, आरक्षक राहुल राजपूत, रूपलाल चंद्रा और मोहन कोर्राम की महत्वपूर्ण भूमिका रही। पुलिस अधीक्षक ने इस सफल कार्रवाई के लिए टीम की सराहना की है।
जिला पुलिस ने चेतावनी दी है कि नशे के कारोबार में लिप्त लोगों के खिलाफ इसी तरह की सख्त कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी।