आपणों राजस्थान

Transfer News: महात्मा गांधी स्कूलों के शिक्षकों के तबादलों पर रोक

Transfer News: जयपुर: महात्मा गांधी राजकीय विद्यालयों में अंग्रेजी माध्यम से चयनित शिक्षकों के ‘अधिशेष’ घोषित होने के बाद, राजस्थान हाईकोर्ट ने उन्हें अन्य सरकारी स्कूलों में पदस्थापित करने वाले आदेशों के क्रियान्वयन पर रोक लगा दी है।

Transfer News।अधिवक्ता एसके सिंगोदिया ने कोर्ट को बताया कि कुछ शिक्षकों को प्राथमिक शिक्षा में नियुक्त किया गया था, लेकिन फिर भी उन्हें माध्यमिक शिक्षा के स्कूलों में पदस्थापित किया गया, जो कि नियमों के विरुद्ध है।

उन्होंने बताया कि विभाग के दिशा-निर्देशों के अनुसार, प्राथमिक शिक्षा के शिक्षकों का समायोजन प्राथमिक शिक्षा में ही होना चाहिए, न कि माध्यमिक शिक्षा में।

कुछ शिक्षकों को उनके ही ब्लॉक में पद खाली होने के बावजूद दूर भेजा गया है। इसके अलावा, कई शिक्षकों की आपत्तियों का निस्तारण भी नहीं हो पाया है, और विभाग ने इसकी तारीख भी आगे बढ़ा दी है।

कोर्ट ने इन सभी तथ्यों पर संज्ञान लेते हुए तबादला आदेशों पर रोक लगा दी है।

Back to top button
close