“ट्रेलर लूटकांड :4 चार ट्रेलर,1 कार और करोड़ों की संपत्ति बरामद – पूर्व वाहन मालिक समेत 7 आरोपी गिरफ्तार

रायगढ़… पुलिस अधीक्षक दिव्यांग पटेल के निर्देशन में रायगढ़ पुलिस ने ट्रेलर लूटकांड का खुलासा कर बड़ी सफलता हासिल की है। तमनार इलाके में हुई इस वारदात का पर्दाफाश पुलिस ने महज 24 घंटे के भीतर कर दिया। पुलिस ने मुख्य साजिशकर्ता सहित 7 आरोपियों को गिरफ्तार किया और चार ट्रेलर, एक स्विफ्ट कार और मोबाइल फोन समेत करीब डेढ़ करोड़ की संपत्ति बरामद की।
घटना की पॄषठभूमि
18 अगस्त की रात तमनार क्षेत्र के हुकराडीपा के पास अज्ञात बदमाशों ने ट्रेलर CG 12 BQ 0371 को रोककर लूट लिया। बदमाशों ने चालक एम.डी. जुबेर और अन्य ड्राइवरों के साथ मारपीट की और उनके मोबाइल भी छीन लिए। मामले की शिकायत संजय पटेल निवासी रायगढ़ ने दर्ज कराई। जांच में सामने आया कि इस लूट का मास्टरमाइंड ट्रेलर का पूर्व मालिक अमन गोस्वामी ही था।
पुलिस की कार्रवाई
थाना तमनार में मामला दर्ज होते ही पुलिस ने टीआई कमला पुसाम के नेतृत्व में टीम बनाई। जिले में नाकेबंदी की गई और ओडिशा तक दबिश दी गई। इसी दौरान ओडिशा के हमीरपुर में पेट्रोल पंप के पास खेत में छिपाए गए चारों ट्रेलर बरामद कर लिए गए।
बरामद संपत्ति
पुलिस ने आरोपियों से चार ट्रेलर (कीमत 1.50 करोड़), एक स्विफ्ट कार (6 लाख) और चार मोबाइल (24 हजार) जब्त किए। कुल संपत्ति की कीमत लगभग 1 करोड़ 56 लाख रुपये है।
गिरफ्तार आरोपी
गिरफ्तार आरोपियों में अमन गोस्वामी, नारद गोस्वामी, जितेंद्र गिरी, मनीष केंवट, लेखराम केंवट, रामरतन पटेल और कुंजराम पटेल शामिल हैं। पुलिस के अनुसार, दो आरोपी अभी फरार हैं जिनकी तलाश जारी है।
पुलिस टीम का योगदान
बड़ी सफलता में एसपी दिव्यांग पटेल, एएसपी आकाश मरकाम, टीआई कमला पुसाम और उनकी टीम के अन्य पुलिसकर्मियों का सराहनीय योगदान रहा।