india

Top SUV Sales in July- जुलाई 2025 SUV सेल्स रिपोर्ट ! हुंडई क्रेटा नंबर-1, महिंद्रा थार ने 125% ग्रोथ से सबको चौंकाया

Top SUV Sales in July-देश के ऑटोमोबाइल सेक्टर में जुलाई 2025 का महीना एसयूवी सेगमेंट के लिए कई दिलचस्प आंकड़े लेकर आया।

एक बार फिर मिड-साइज SUV सेगमेंट में हुंडई क्रेटा का दबदबा देखने को मिला और यह देश की सबसे ज्यादा बिकने वाली SUV बनी रही। हालांकि, इस बार इसकी बिक्री में हल्की गिरावट दर्ज की गई। हुंडई क्रेटा ने जुलाई 2025 में 16,898 यूनिट्स की बिक्री की, जबकि पिछले साल जुलाई 2024 में यह आंकड़ा 17,350 यूनिट्स था, यानी 3% की ईयरली डिग्रोथ।

Top SUV Sales in July-दूसरे नंबर पर मारुति सुजुकी ब्रेजा रही, जिसकी जुलाई 2025 में 14,065 यूनिट्स बिकीं। यह आंकड़ा पिछले साल के 14,676 यूनिट्स से 4% कम रहा। तीसरे स्थान पर महिंद्रा स्कॉर्पियो ने अपनी पकड़ मजबूत की, जिसकी बिक्री जुलाई 2024 के 12,237 यूनिट्स से बढ़कर इस साल 13,747 यूनिट्स हो गई, यानी 12% की सालाना ग्रोथ।

मारुति सुजुकी फ्रोंक्स ने 18% की प्रभावशाली वृद्धि के साथ 12,872 यूनिट्स की बिक्री की, जो पिछले साल 10,925 यूनिट्स थी। टाटा नेक्सन, जो कभी इस सेगमेंट की बेस्टसेलर थी, को इस बार 8% की गिरावट झेलनी पड़ी और इसकी बिक्री 13,902 से घटकर 12,825 यूनिट्स रह गई। वहीं, टाटा पंच की गिरावट सबसे बड़ी में से एक रही, जिसकी बिक्री 33% कम होकर 16,121 से घटकर 10,785 यूनिट्स पर आ गई।

Top SUV Sales in July-जुलाई 2025 की सबसे बड़ी सफलता की कहानी रही महिंद्रा थार, जिसने बिक्री में 125% का रिकॉर्ड तोड़ इजाफा किया। पिछले साल जुलाई में 4,385 यूनिट्स बिकने वाली थार ने इस साल 9,845 यूनिट्स की बिक्री कर सबको चौंका दिया। इसके अलावा, टोयोटा हाइराइडर ने भी अच्छा प्रदर्शन करते हुए 19% की ग्रोथ दर्ज की और 7,419 यूनिट्स से बढ़कर 8,814 यूनिट्स की बिक्री की।

हुंडई वेन्यू ने 8,054 यूनिट्स की बिक्री के साथ टॉप-10 में जगह बनाई, लेकिन पिछले साल की तुलना में इसे 9% की गिरावट का सामना करना पड़ा। इसी तरह, किआ सोनेट की बिक्री भी 19% घटकर 9,459 से 7,627 यूनिट्स पर आ गई।

जुलाई 2025 के आंकड़े साफ दिखाते हैं कि भारतीय SUV बाजार में प्रतिस्पर्धा लगातार बढ़ रही है। Top SUV Sales in July

Back to top button