Big news

मिलकर लिया जलस्तर बढ़ाने का संकल्प…SDM ने बताया..2812 आवेदनों का हुआ निराकरण..तब हितग्राहियों ने कही यह बात

शासकीय योजनाओं की जनप्रतिनिधियों ने दी जानकारी.

बिलासपुर—विकास खंड मस्तूरी के ग्राम पंचायत भरारी में शनिवार क़ो आयोजित सुशासन शिविर आयोजन किया गया। जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों ने आम जनता को शासन की विभिन्न योजनाओं से अवगत कराया। साथ ही बताया गया कि सुशासन तिहार के दौरान 2812  मामलों का निराकरण किया गया है।
शिविर में आसपास के 8 ग्राम पंचायत के लोग शामिल हुए। अधिकारियों ने जानकारी दिया कि क्लस्टऱ में कुल 2886 आवेदन प्राप्त हुए। इसमे 2812 आवेदनों का निराकरण किया जा चुका है..जबकि 74 आवेदन लंबित हैं.., जल्द ही समय सीमा के अन्दर सभी आवेदनों का निराकरण कर दिया जाएगा।
शिविर में उपस्थित लोगों ने  भूजल स्तर के नीचे चले जाने पर चिंता जाहिर किया। भूजल स्तर को बचाने के लिए सभी ने अपने स्तर पर संकल्प लिया।समाधान शिविर में प्राप्त आवेदनों के निराकरण एवं राज्य और केंद्र सरकार की कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी गई। क्लस्टर भरारी समाधान शिविर में राज्य सरकार के पूर्व मंत्री डॉ कृष्ण मूर्ति बांधी, जिला पंचायत सदस्य सतकली बावरे, जनपद सदस्य राज कुमारी कुर्रे,भरारी सरपंच रेखा टंडन समेत अन्य गणमान्य लोग विशेष रूप से मौजूद थे।
भरारी,जुनवानी ,जलसो ,सुलौनी, जैतपुर,जैतपूरी,केंवटाडीह टां,गोडा़डीह, कुल 8 पंचायत के ग्रामीणों ने शिविर में शिरकत किया। महिला समूह सहित अन्य हितग्राहियों को शासन की विभिन्न योजनाओं से लाभान्वित किया गया।  एसडीएम प्रवेश पैकरा की अगुवाई में आयोजित शिविर में सीईओ जे आर भगत, एसडीओ अमित बंजारे, पचपेड़ी तहसीलदार प्रकाश साहू, नायब तहसीलदार पूनम कनौजे, सभी विभाग के अधिकारियों कर्मचारियों की विशेष उपस्थित रही।

Back to top button