Bilaspur

अवैध गतिविधियों में शामिल तीन युवक गिरफ्तार.. पुलिस की सख्ती: BNSS की धारा के तहत कार्रवाई

बिलासपुर…सिविल लाइन थाना क्षेत्र में अवैध गतिविधियों में संलिप्त तीन युवकों पर पुलिस ने कड़ी कार्रवाई करते हुए भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता की धारा 170 के तहत प्रकरण दर्ज किया है। मंगला, उसलापुर और आकाश नगर क्षेत्र के नागरिकों से लगातार मिल रही शिकायतों के बाद पुलिस ने यह कार्रवाई की है।

थाना सिविल लाइन पुलिस ने तत्काल संज्ञान लेते हुए आरोपियों को चिन्हांकित कर पकड़ा। पकड़े गए युवकों के नाम राहुल श्रीवास, निवासी दइहानपारा, थाना सरकंडा, राहुल यादव उर्फ सोनू  निवासी मंगला जेपी विहार, थाना सिविल लाइन और राजा वर्मा  निवासी गंगानगर, थाना सिविल लाइन।

तीनों के विरुद्ध BNSS की धारा 170 के तहत विधिक कार्रवाई की गई है।

Back to top button