Big news

नियम तोड़ने वालों पर होगी सख्ती..करेंगे व्हील लॉक, वाहन लिफ्टिंग

बिलासपुर…शहर की यातायात व्यवस्था को सुगम, सुव्यवस्थित और सुरक्षित बनाए रखने के लिए बिलासपुर यातायात पुलिस ने यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों पर सख्त कार्रवाई शुरू कर दी है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक  रजनेश सिंह के दिशा-निर्देश और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (यातायात) रामगोपाल  करियारे के नेतृत्व में शहर के प्रमुख मार्गों पर लगातार अभियान चलाया जा रहा है…

  शहर के देवकीनंदन चौक से शनिचरी तक और अन्य भीड़भाड़ वाले इलाकों में नो पार्किंग जोन में बेतरतीब खड़े दोपहिया और चारपहिया वाहनों पर व्हील लॉक लगाकर, कार और बाइक लिफ्टर की मदद से वाहनों को जब्त कर यातायात मुख्यालय ले जाकर नियमानुसार कार्रवाई की जा रही है।

जागरूकता के साथ सख्ती

यातायात पुलिस का कहना है कि पहले चरण में लोगों को जागरूक किया गया, परंतु बार-बार समझाइश देने के बावजूद वाहन चालक अनाधिकृत रूप से सड़क पर वाहन पार्क कर रहे हैं, जिससे यातायात बाधित हो रहा है और सड़क दुर्घटनाओं की आशंका भी बढ़ रही है।

पैदल पेट्रोलिंग, संयुक्त टीम की कार्रवाई

आज की कार्यवाही में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक यातायात रामगोपाल करियारे, डीएसपी शिवचरण सिंह परिहार, टैंगो अधिकारी सईद अख्तर, नवीन देवांगन, एएसआई धनेश साहू, अभय खलखो और उनकी टीम के साथ प्र.आर. राजेंद्र मिश्रा, आर.डी. साहू, राकेश सिंह, संदीप अनंत, शेखर सिंह सहित यातायात पुलिस का पूरा स्टाफ शामिल रहा।

जनता से पुलिस की अपील

यातायात पुलिस बिलासपुर ने सभी नागरिकों से अपील की है कि सड़कों पर यातायात संकेतों का पालन करें।अनाधिकृत पार्किंग से बचें।यातायात कर्मियों के निर्देशों का पालन करें।ताकि सभी के लिए शहर में सरल, सुगम और सुरक्षित आवागमन सुनिश्चित किया जा सके।

Back to top button