Chhattisgarh

30 नक्सलियो का सरेंडर: 81 लाख के इनामियों ने किया बड़ा आत्मसमर्पण, सीएम बोले–प्रदेश, मार्च 2026 तक हो जाएगा नक्सलमुक्त

रायपुर… छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में आज बड़ा घटनाक्रम हुआ। 81 लाख रुपए के इनामी समेत कुल 30 नक्सलियों ने आत्मसमर्पण किया। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने इसे प्रदेश सरकार की नवीन पुनर्वास नीति, नियद नेल्ला नार योजना और सुरक्षा बलों की लगातार कार्रवाई का नतीजा बताया।

सीएम साय ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन और केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के नेतृत्व में राज्य सरकार ने बस्तर के लोगों का विश्वास जीता है। लगातार आत्मसमर्पण से साफ है कि माओवादी संगठन कमजोर हो रहे हैं । हिंसा का रास्ता छोड़ रहे हैं।

मुख्यमंत्री ने जोर देकर कहा, “बस्तर तेजी से शांति और विकास की दिशा में बढ़ रहा है। डबल इंजन की सरकार मार्च 2026 तक देश को नक्सलमुक्त बनाने के संकल्प के साथ काम कर रही है।”

राज्य में नक्सलियों के आत्मसमर्पण का ताजा घटनाक्रम सुरक्षा बलों और सरकार की रणनीति की बड़ी सफलता माना जा रहा है।

Back to top button