Bilaspur

बेटा ने पिता से कहा मां से तलाक लो.. फिर दो बार किया बलात्कार.. बेटी की समझाइश पर अपराध दर्ज, आरोपी गिरफ्तार मां की इज्जत से किया मुंह काला..

यहां दिए गए स्रोतों के आधार पर दिल्ली में माँ-बेटे के शर्मनाक रिश्ते से जुड़े मामले पर एक समाचार रिपोर्ट प्रस्तुत है:

**दिल्ली: बेटे ने किया माँ से रेप, पिता से कहा- चरित्र ठीक नहीं हैं!**

नई दिल्ली.. राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली से माँ और बेटे के रिश्ते को शर्मसार कर देने वाला मामला सामने आया है। एक बेटे ने अपनी ही माँ के साथ दो बार रेप की घटना को अंजाम दिया है। इतना ही नहीं, बेटा ने अपने पिता से फोन पर माँ के चरित्र को बुरा बताते हुए उन्हें तुरंत तलाक देने की बात भी कही । पुलिस ने इस मामले में केस दर्ज कर आरोपी बेटे को गिरफ्तार कर लिया है।

घटना दिल्ली के फौज काजी थाना क्षेत्र की है। जानकारी के अनुसार 25 जुलाई को पीड़ित महिला अपने पति और बेटी के साथ सऊदी अरब गई थी। तभी उसके बेटे ने अपने पिता को फोन करके अपनी माँ के चरित्र पर गंभीर आरोप लगाए और उन्हें तुरंत तलाक देने को कहा ।

1 अगस्त को जब महिला सऊदी अरब से वापस लौटी, तो आरोपी बेटे ने उसके साथ मारपीट की। घटना के बाद, महिला अपनी बेटी के ससुराल में जाकर रहने लगी।

11 अगस्त को जब महिला अपनी बेटी के घर से वापस लौटी, तो आरोपी बेटे ने सभी के सामने उससे अकेले में बात करने की इच्छा जाहिर की। इसके बाद, उसने अपनी माँ को एक कमरे में बंद कर दिया और बेरहमी से पीटा । इतना ही नहीं आरोपी ने इस दौरान अपनी माँ के साथ रेप भी किया। समाज के डर और शर्म के कारण महिला ने इस घटना के बारे में किसी को नहीं बताया और चुप रही। इस चुप्पी के कारण आरोपी की हिम्मत और बढ़ गई।

*14 अगस्त की रात को, आरोपी बेटा एक बार फिर अपनी माँ के कमरे में घुस गया ।और दूसरी बार उसके साथ रेप किया।

दूसरी बार रेप का शिकार होने के बाद महिला ने जैसे-तैसे हिम्मत जुटाई और अपनी बेटी को इस पूरी घटना की जानकारी दी। रेप की जानकारी मिलते ही बेटी ने भी अपनी माँ को थाने में शिकायत दर्ज कराने की सलाह दी। जिसके बाद, फौज काजी पुलिस ने महिला की शिकायत के आधार पर उसके बेटे के खिलाफ मामला दर्ज किया। आरोपी को तुरंत गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस मामले की आगे की जांच कर रही है ।

Back to top button