Big news
ऐसे लोगों का लायसेंस होगा निरस्त…अतिरिक्त पुलिस कप्तान ने बताया….देना होगा भारी भरकम जुर्माना…होगी कड़ी कार्रवाई
ऐसे लोगों का होगा लायसेंस रद्द..देना होगा भारी जुर्माना

बिलासपुर—–पुलिस कप्तान के आदेश पर बिलासपुर पुलिस ने नंबर प्लेट के साथ छेड़छाड़ करने वालों के खिलाफ अभियान चलाकर कड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया जा रहा है। साथ ही चालकों का लाइसेंस भी निरस्त किया जा रहा है। पुलिस कप्तान रजनेश सिंह ने बताया कि चालानी कार्यवाही की जानकारी सीधे माता-पिता, अभिभावकों और वाहन चालकों के घर भेजा रहा है। यदि समय पर चालान शुल्क जमा नहीं किया गया तो सभी चालानी प्रकरण को अदालत के हवाले किया जाएगा।
. अतिरिक्त पुलस यातायात कप्तान राम गोपाल करियारे ने बताया कि बिलासपुर वरिष्ठ पुलिस कप्तान रजनेश सिंह के दिशा निर्देश पर यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ प्रभावी कार्यवाही की जा रही है। करियारे ने जानकारी दिया कि चालानी कार्यवाही से बचने के लिए कुछ लोग यातायात नियमों का न सिर्फ उल्लघन कर रहे हैं। बल्कि कार्रवाई से बचने के लिए वाहन चालक नए नए पैंतरे आजमा रहे हैं।
यातायात पुलिस अधिकारी ने जानकारी दिया कि कुछ वाहन चालक यातायात नियमों के उल्लंघन पर ITMS की आन लाइन चालानी कार्यवाही से बचने के लिए नंबर प्लेट से छेड़छाड़ कर रहे हैं। नंबर प्लेट में स्टीकर लगाकर फर्राटा भर रहे हैं। इतना ही नहीं कई वाहन चालकों ने तो नंबरों को मिटा दिया है। इसके अलावा कई लोगों ने नंबर के ऊपर मैग्नेट चिपका कर वाहन चला रहे हैं। जिसके चलते वाहनों को ट्रेस करना मुश्किल हो रहा है।
लेकिन ऐसे वाहनों पर जिला यातायात पुलिस ने कठोर कार्रवाई का फैसला लिया है। सभी को भारी राशि का चालान जमा करना होगा। संभव है कि ऐसे लोगों का लाइसेंस भी निरस्त किया जाएगा। कठोर कानूनी कार्रवाई भी होगी।
Join WhatsApp Group यहाँ क्लिक करे