Bilaspur

मरही माता दर्शन से लौटता परिवार मौत की धारा में बहा: भनवारटक नाले ने ली पिता समेत तीन मासूमों की जान.. रेस्क्यू टीम ने निकाला शव

बिलासपुर। जिले के भनवारटक नाले में रविवार को उस समय दर्दनाक हादसा हो गया, जब मरही माता मंदिर दर्शन कर लौट रहे बलौदाबाजार और बिलासपुर जिले के ध्रुव परिवार के चार सदस्य तेज बहाव में बह गए। हादसे में पिता समेत तीन बच्चों की मौत हो गई।

जानकारी के अनुसार, ध्रुव परिवार रविवार सुबह बस से जीपीएम जिले की सीमा से लगे बिलासपुर जिले के भनवारटक स्थित मरही माता मंदिर दर्शन करने पहुंचा था। पूजा-अर्चना के बाद वापसी के दौरान तेज बारिश से नाले का जलस्तर अचानक बढ़ गया। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, पानी ऊपर से बह रहा था और इसी बीच बस चालक ने यात्रियों को पैदल नाला पार करने को कहा।

पैदल पार करते समय परिवार के तीन बच्चे तेज धार में बह गए। बच्चों को बचाने के लिए उनके पिता बलराम ध्रुव भी नाले में कूद पड़े, लेकिन वे भी बहाव में फंस गए।

हादसे में मृतकों की पहचान गौरी ध्रुव उम्र 13 साल, निशांत ध्रुव उम्र 5 साल,मुस्कान ध्रुव उम्र 13 साल औरबलराम ध्रुव के रुप मे हुई है।

बताया गया कि मृतकों में से दो बच्चे बलौदाबाजार जिले के बिटकुली गांव के निवासी थे। जबकि मुस्कान और उनके पिता बलराम बिलासपुर के बोदरी क्षेत्र के रहने वाले थे।

रेस्क्यू ऑपरेशन में मिली सफलता
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची और रविवार देर रात से ही एसडीआरएफ की मदद से बचाव अभियान शुरू किया गया। तेज बहाव और अंधेरे के कारण दिक्कतें आईं। रविवार को तीन बच्चों के शव बरामद कर लिए गए थे। सोमवार सुबह बलराम ध्रुव का शव भी खोज निकाला गया।

गांवों में पसरा मातम
हादसे से बलौदाबाजार जिले के बिटकुली गांव और बिलासपुर के बोदरी इलाके में शोक का माहौल है। परिवार के सदस्य बेसुध हैं और पूरे गांव में मातम छाया हुआ है।

Back to top button
close