Big news
अवैध खनन के खिलाफ फिर चला विभाग का चाबुक..कलेक्टर आदेश जेसीबी जब्त…टीम ने वाहन को किया थाना के हवाले
अवैध उत्खखन करते खनिज अमला ने जेसीबी रंग हाथ पकड़ा

Join WhatsApp Group यहाँ क्लिक करे
बिलासपुर– कलेक्टर संजय अग्रवाल के आदेश पर खनिज अमला ने अभियान चलाकर अवैध उत्खनन करते एक जेसीबी बरामद किया है। खनिज अधिकारी रमाकान्त सोनी ने बताया कि टीम ने खनिज अवैध उत्खनन और परिवहन के खिलाफ लगातार धरपकड़ और चालानी कार्रवाई को अंजाम दिया जा रहा है। इसी क्रम में जिला प्रमुख के आदेश पर खनिज टीम ने जगह जगह निरीक्षण अभियान चलाया।
रविवार को खनिज अमला की टीम ने जोंधरा, गोपालपुर, अमलडीहा, उदइबंद और अन्य क्षेत्रों में खनिज परिवहन करते वाहनों को जांचा परखा। जोंधरा क्षेत्र से खनिज रेत का उत्खनन करते एक जेसीबी को जब्त किया है। जेसीबी को थाना पचपेड़ी के हवाले कर वाहन मालिक के खिलाफ चालानी कार्रवाई को लेकर फरमान जारी किया गया है। रमाकान्त सोनी ने जानकारी दिया कि खनिजों के अवैध खनन,परिवहन,भण्डारण को किसी भी सूरत में बर्दास्त नहीं किया जाएगा।